Financial Freedom Summit में बोले सीएम फडणवीस: 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होगा महाराष्ट्र
Money9 Financial Freedom Summit के चीफ गेस्ट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 2030 तक उनका राज्य 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश आकर्षित करने में महाराष्ट्र देश में सबसे ऊपर है.

Money9 Financial Freedom Summit के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने TV9 नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी सरकार महाराष्ट्र को 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की राह पर आगे बढ़ा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल करने के मामले में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मे दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान भी महाराष्ट्र सबसे ज्यादा निवेश और समझौते करने वाला राज्य रहा था.
महाराष्ट्र में MVA सरकार के दौर को नेगेटिव ग्रोथ का दौर बताते हुए कहा कि उस दौरान सरकार की नीति ही विकास कार्यों को रोकने की बन गई थी. इसकी वजह से महाराष्ट्र के विकास को झटका लगा है. अगर यह झटका नहीं लगा होता तो, महाराष्ट्र 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने का लक्ष्य 2028 तक ही हासिल कर लेता. लेकिन, दो वर्ष में जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई करते हुए अब प्रयास किया जा रहा है कि 2030 तक इस लक्ष्य को हासिल किया जाए.
फडणवीस ने कहा कि MVA सरकार कॉस्टल रोड प्रोजेक्ट को रोक दिया, बुलेट ट्रेन को रोक दिया, मेट्रो को रोक दिया. अब ये सभी प्रोजेक्ट फिर से शुरू हुआ है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि उद्योग महाराष्ट्र से बाहर जा रहे हैं. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह आरोप निराधार है. अगर इस तरह के आरोपों में जरा भी सच्चाई होती तो दोवोस में महाराष्ट्र के हिस्से में 16 लाख करोड़ के समझौते नहीं आते.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि FDI के मामले में महाराष्ट्र देश में शीर्ष पर है. दूसरे राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र कितना आगे है यह अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि दूसरे नंबर पर रहे राज्य से महाराष्ट्र को तीन गुना ज्यादा FDI मिला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह तय है कि भारत में महाराष्ट्र पहला राज्य होगा, जिसकी अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा होगी.
Latest Stories

इस तरह कपड़े के अंदर सोना छुपाकर लाती थी रान्या राव, सुनकर आप भी नहीं करेंगे विश्वास

महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाले नाविक ने कैसे खरीदी 70 नौकाएं, कहानी सुन हो जाएंगे हैरान

36 मिनट में पहुंचेंगे केदारनाथ! हेमकुंड साहिब के लिए भी रोप-वे, प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी
