लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को निकाला गया बाहर, मौके पर पहुंचे डिप्टी CM
Lokbandhu Hospital: आग की वजह से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया है. अब तक कुल 200 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, लोकबंधु अस्पताल के आईसीयू बिल्डिंग में आग लगी.
Lokbandhu Hospital: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग लग गई है. अस्पताल के दूसरे तल पर आग लगी है. मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है. आग की वजह से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया है. अब तक कुल 200 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है.
आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड
घटनास्थल पर DCP साउथ, DCP पूर्वी समेत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने के काम में जुटी हैं. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंच चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अस्पताल में मौजूद पुलिस-प्रशासन के सीनियर अधिकारियों से घटना की जानकारी ली है और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिए हैं.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, लोकबंधु अस्पताल के आईसीयू बिल्डिंग में आग लगी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं. कोई भी मरीज हताहत नहीं हुआ है. 2-3 गंभीर मरीजों को KGMU के ICU वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया
पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि हमें लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली. फायर ब्रिगेड यहां पहुंच गई है. सभी मरीजों को निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है. किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
लखनऊ के CFO ने दी जानकारी
लखनऊ के CFO (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) ने बताया कि सभी फंसे हुए मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. आग बुझाने का काम जारी है. कोई भी घायल नहीं हुआ है. DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि मरीजों का रेस्क्यू कर लिया गया है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.