जिस होटल में ठहरी हुई थी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम, वहां लगी आग
हैदराबाद के होटल में सोमवार यानी 14 अप्रैल को आग लग गई. इसी होटल में आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेयर्स ठहरे हुए थे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी प्लेयर्स को सुरक्षित निकाला गया.

Fire Erupts in Hyderabad Hotel: हैदराबाद के बंजारा हिल्स में सोमवार सुबह आग लग गई. इसी होटल में आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी रुके हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस आग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं. एसआरएच की टीम का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से 17 अप्रैल को होना है. दरअसल बंजारा हिल्स के पार्क हयात होटल के पहले फ्लोर पर आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया.
होटल में थी SRH की टीम
आग के कारण होटल और उसके आसपास के एरिया में धुआं फैल गया था. आईपीएल टीम के खिलाड़ी के अलावा होटल में तेलगु फिल्म Odela 2 का प्री-रिलीज फंक्शन भी सोमवार यानी आज शाम को होना पहले से प्लांड था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की खबर के बाद सनराइजर्स हैराबाद के खिलाड़ियों को दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुचने के बाद मामला शांत हुआ. सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरे शेयर होनी शुरू हो गई हैं. उनके मुताबिक, होटल की पहली मंजिल से घना धुआं उठता हुआ देखा जा रहा है. उसके तुरंत बाद इमरजेंसी अलार्म बजा और फायर टीम को सूचित किया गया.
SRH का प्रदर्शन
बात अगर टीम के परफॉर्मेंस की करें तो वह अभी तक काफी निराशाजनक रहा है. हालांकि पिछले मैच में एसआरएच ने पंजाब किंग्स को हराया था. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को भी एसआरएच ने हराया था. इसके बाद भी पॉइंट टेबल पर टीम की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें केवल 2 मैच में ही जीत हासिल की है. लेकिन पंजाब के साथ हुए पिछले मैच में एसआरएच की शानदार कमबैक देखी गई थी. इसमें अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाया था.
Latest Stories

दिल्ली में फिर चलेगी लू, राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा; इस राज्य में बारिश की संभावना

पंजाब किंग्स ने KKR को 11 रन से हराया, 95 पर ढेर हो गई पूरी टीम

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, अब 18,456 रुपये से कम नहीं मिलेगी किसी को भी सैलरी, ग्रेजुएट पाएंगे इतना वेतन
