Forex Reserve : लगातार पांचवें सप्ताह गिरावट, शीर्ष स्तर से 24 अरब डॉलर घटा

6 सप्ताह पहले 27 सितंबर को पहली बार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर के पार हुआ. लेकिन, इसके बाद से लगातार 5 सप्ताह से इसमें गिरावट आ रही है. इस तरह 705 अरब डॉलर के शीर्ष स्तर से विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 24 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है.

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने से भारत की क्रय शक्ति बढ़ती है. Image Credit: MR.Cole_Photographer/Moment/Getty Images

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 1 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 2.67 अरब डॉलर की कमी आई है. यह अब घटकर 682.13 अरब डॉलर रह गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को साप्ताहिक आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक देश के फॉरेन करेंसी एसेट (FCA) में 3.90 अरब डॉलर की कमी हुई है. यह अब घटकर करीब 589.84 अरब डॉलर रह गया है.

पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में 3.46 अरब डॉलर की गिरावट आई थी, जिसके बाद यह घटकर 684.80 अरब डॉलर रहा था. एफसीए में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राएं होती हैं. अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से इन मुद्राओं का अवमूल्यन हो रहा है. इसी वजह से भारत के फॉरेक्स रिवर्ज में तेजी से कमी आ रही है.

शुक्रवार को रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में भारत का गोल्ड रिजर्व पिछले सप्ताह की तुलना में बढ़ा है. इसमें 1.22 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, यह अब बढ़कर 69.75 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर हो गया है. इसके अलावा स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDR) में 10 लाख डॉलर की कमी आई है, यह अब घटकर 18.21 अरब डॉलर रह गया है. इसी तरह भारत के IMF रिजर्व में भी 40 लाख डॉलर की कमी आई है, यह अब घटकर 4.32 अरब डॉलर पर रह गया है.

इस साल की शुरुआत में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 617 अरब डॉलर था. जून में यह पहली बार 650 अरब डॉलर के पार हुआ. 7 जून को यह 656 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा. इसके बाद 27 सितंबर को पहली बार 700 अरब डॉलर से पार हुआ और 705 अरब डॉलर तक पहुंचा. इसके बाद से इसमें लगातार कमी आ रही है. अब तक करीब 24 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है.