पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर EPF घोटाले का आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. दरअसल उन पर अपने वर्करों की सैलरी के PF घोटाले का आरोप हैं. सरकारी आदेश के मुताबिक उथप्पा को 24 लाख रुपये की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए 27 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) मुश्किलों में हैं. उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है, जो EPF (Employee Provident Fund) घोटाले से जुड़ा हुआ है. दरअसल, उथप्पा की कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सैलरी से PF की राशि तो काटी, लेकिन उसे PF खाते में जमा करने में विफल रही. इस कारण लगभग 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है. बेंगलुरु के रीजनल प्रोविडेंट फंड कमीश्नर शदक्षरा गोपाल रेड्डी ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
27 दिसंबर तक की मोहलत
आदेश के अनुसार, रॉबिन उथप्पा को 24 लाख रुपये की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए 27 दिसंबर तक का समय दिया गया है. यदि उथप्पा इस राशि का भुगतान कर देते हैं, तो वारंट रद्द कर दिया जाएगा.
विश्वासघात का आरोप
रॉबिन उथप्पा Centaurus Lifestyle Brands Pvt Ltd के डॉयरेक्टर हैं. इस कंपनी के जरिए कर्मचारियों की सैलरी से PF की राशि काटी जाती थी, लेकिन यह पैसा कर्मचारियों के PF खातों में जमा नहीं हुआ. इस घोटाले के चलते उथप्पा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 405 के तहत विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है.
कौन हैं रॉबिन उथप्पा?
रॉबिन उथप्पा एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. उन्होंने भारत के लिए 59 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें वनडे और टी20 दोनों शामिल हैं. उथप्पा ने 2006 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया और 2022 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया. 2007 के टी20 विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन को आज भी याद किया जाता है. आईपीएल में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस जैसी कई फ्रेंचाइज़ियों के लिए खेला. उनका सबसे यादगार सीजन 2014 का था, जब उन्होंने केकेआर को खिताब जीतने में अहम योगदान दिया.
अपने वनडे करियर में उथप्पा ने 54 पारियों में 1,183 रन बनाए, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं. वे 2007 में पहले ICC टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे.
इसे भी पढ़ें- अडानी पर आरोप लगाने वाले अमेरिकी अटॉर्नी ने दिया इस्तीफा, हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल होने का आरोप