दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी के नाम पर हैं 4 विवाद, जानें क्या हैं वो | four controversies on delhi new chief minister atishi know what are they – Money9live
HomeIndiafour controversies on delhi new chief minister atishi know what are they
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी के नाम पर हैं 4 विवाद, जानें क्या हैं वो
अरविंद केजरीवाल के स्थान पर अब आतिशी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को संभालेंगी. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. हम आपको मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर चलने वाले 4 विवादों के बारे में बताएंगे.
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और वर्तमान में कैबिनेट में शामिल आतिशी अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन चकी हैं. वह अरविंद केजरीवाल के जगह पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को संभालेंगी. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले भाजपा की सुषमा स्वराज और कांग्रेस पार्टी की शीला दीक्षित दिल्ली के मुख्यमंत्री का पदभार संभाल चुकी हैं. हम आपको मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर चलने वाले 4 विवादों के बारे में बताएंगे.
1 / 5
सरनेम से जुड़ा विवाद- वर्ष 2018 में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी ने अपने ट्विटर हैंडल से लेकर सभी प्रचार करने वाले जगहों से अपना सरनेम मार्लेना हटा दिया था. कथित तौर पर यह कहा गया था कि भाजपा ने उनके ईसाई होने की बात फैलाई है. सरनेम को हटाने के बाद आतिशी ने कहा कि वह भाजपा को चुनाव का ध्रुवीकरण करने से रोकना चाहती थी.
2 / 5
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं आतिशी- 2019 के आम चुनाव के वक्त आतिशी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़ी थी. आतिशी ने पूर्व भाजपा नेता गौतम गंभीर पर उनके खिलाफ अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पर्चे बांटने का आरोप लगाया था. आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसी पर्चे को पढ़ते हुए रो पड़ी थी. हालांकि गंभीर ने इस आरोप से इनकार कर दिया था.
3 / 5
अफजल गुरु की दया याचिका- राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी के माता पिता पर आरोप लगाया था कि 2001 संसद हमले का दोषी अफजल गुरु के मौत को रद्द करने के लिए दया याचिका लिखी थी. इसके बाद कुछ दिनों तक यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था.
4 / 5
एसएआर गिलानी से संबंध- स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर एक और गंभीर आरोप लगाया था. मालीवाल ने दावा किया था कि आतिशी के माता पिता का संबंध 2001 संसद हमले वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से बरी किया गया एसएआर गिलानी के साथ है.