फर्जी OYO होटल्स चलाने वालों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 से ज्यादा होटल सील

गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी ओयो चलाने वाले 50 से ज्यादा होटल पर कार्रवाई करते हुए इन्हें सील कर दिया गया है. ये बड़ी कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गई है जो बिना किसी लाइसेंस के ओयो के नाम पर होटल चलाते थे. कंपनी ने इन होटलों को कानूनी नोटिस जारी कर ब्रांडिंग हटाने की मांग की थी.

ओयो Image Credit: tv9 bharatvarsh

OYO के नाम पर फर्जी होटल चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. OYO ने बुधवार को कहा कि गाजियाबाद पुलिस ने 50 से अधिक होटलों को सील कर दिया है, जो ‘धोखाधड़ी’ तरीके से उसके ब्रांड का इस्तेमाल कर रहे थे. OYO ने एक बयान में कहा कि कंपनी द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद पुलिस ने लाइसेंसिंग प्राधिकरण को एक रिपोर्ट भी सौंपी है. बयान में OYO ने कहा कि कंपनी और गाजियाबाद पुलिस ने “OYO के ब्रांड का धोखाधड़ी से इस्तेमाल करने वाले अनधिकृत होटलों पर कार्रवाई” के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया है. पहले कंपनी ने इन होटलों को कानूनी नोटिस जारी कर ब्रांडिंग हटाने की मांग की थी.

क्यों हो रही है कार्रवाई

OYO इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वरुण जैन ने कहा कि ये अनऑथराइज्ड होटल अक्सर कस्टमर्स को धोखा देते हैं. यह कार्रवाई लॉ इनफोर्समेंट के साथ पार्टनरशिप में OYO के नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले नकली होटलों के खिलाफ की गई है, ताकि ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और ब्रांड की छवि पर कोई गलत असर न पड़े.

OYO ने हाल में बदले नियम

हाल ही में OYO ने मेरठ में अपनी नई चेक-इन पॉलिसी शुरू की है. इस पॉलिसी के मुताबिक, अब अविवाहित कपल्स को चेक-इन करने की इजाजत नहीं होगी. यह पॉलिसी मेरठ से शुरू हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. नई पॉलिसी के मुताबिक, सभी कपल्स को चेक-इन करते समय अपने रिश्ते का वैध आईडी प्रूफ दिखाने को कहा जाएगा. OYO ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय स्तर पर सामाजिक मुद्दों से तालमेल बिठाते हुए, अपने विवेक के आधार पर कपल बुकिंग को नकारने का अधिकार दिया है.

कंपनी का फाइनेंस

OYO ने वित्त वर्ष 2023-24 में 114.64 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया किया है. इस दौरान कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 15 फीसदी घटकर 1,112.83 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 1,312.61 करोड़ रुपये थी. वहीं मार्च 2024 में कंपनी का EBITDA 153 करोड़ था.