सोने की कीमतों में आई गिरावट, MCX पर इतना सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Future Price: सोने की कीमतों पर दबाव है क्योंकि अमेरिकी डॉलर दो महीने के निचले स्तरों से वापस उछला है, जिससे सोने की कीमतों में तेजी पर कुछ ब्रेक लगा है.

गोल्ड की कीमतों में गिरावट. Image Credit: Getty image

Gold Future Price: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ रैंट के चलते मैक्रो-इकोनॉमिक अनिश्चितता से सोने की सुरक्षित मांग में इजाफे के बाद कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. हालांकि, बुधवार 19 फरवरी के शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर सोने का फ्यूचर 86,058 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 85,980 रुपये के इंट्राडे लो को छू गया.

कीमतों पर दबाव

सोने की कीमतों पर दबाव है क्योंकि अमेरिकी डॉलर दो महीने के निचले स्तरों से वापस उछला है, जिससे सोने की कीमतों में तेजी पर कुछ ब्रेक लगा है. हालांकि, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा हाल ही में नए टैरिफ लगाए जाने से गोल्ड की सुरक्षित मांग बरकरार रहेगी.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की इस कंपनी के शेयर गिरकर 16 रुपये पर आए, 6 महीने में 36 फीसदी टूटा है स्टॉक

गोल्ड का प्राइस

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल डिलीवरी वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 55 रुपये या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 86,058 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर यह 85,980 रुपये के इंट्राडे लो को छू गया.

इंटरनेशनल मार्केट में में कॉमेक्स सोने की कीमत करीब 2,944 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस थी. सुबह 10:02 बजे स्पॉट गोल्ड की कीमत करीब 2,927.57 डॉलर प्रति औंस थी.

हफ्ते भर में इतनी बढ़ी कीमत

इस सप्ताह अब तक सोने की कीमत में 1,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है, जबकि इसी अवधि में चांदी की कीमत में 964 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है. मंगलवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी में तेजी देखने को मिली थी. सोने का अप्रैल फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 86,113 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

अमेरिकी ट्रेड टैरिफ की आशंकाओं के बीच केंद्रीय बैंक द्वारा सोने की खरीद के कारण भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई. FOMC बैठक के मिनटों से पहले डॉलर इंडेक्स स्थिर कारोबार कर रहा है और कीमती धातुओं की कीमतों को भी सपोर्ट दे रहा है.