कहां जाएगा सोने का भाव? अभी खरीदें या करें इंतजार!

सोने की कीमतों ने 2024 में नए रिकॉर्ड बनाए, लेकिन नवंबर में 6% की गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में निवेश के लिए यह वक्त कितना सही है जानिए...

कब करें सोने की खरीदारी? Image Credit: @Money9live

साल 2023 में महंगाई और सुरक्षित निवेश विकल्पों की बढ़ती मांग के कारण सोने की कीमतों ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस साल की शुरुआत में सोना 2,063.73 डॉलर प्रति औंस की कीमत पर था और 2024 में लगातार नए रिकॉर्ड बनाते हुए यह आंकड़ा 2,700 डॉलर प्रति औंस को पार कर गया. इस साल के शुरुआत से ही सोने की कीमतों ने हर महीने नए रिकॉर्ड बनाए. वहीं चांदी की बात करें तो इसने नवंबर महीने में मामूली बढ़त दर्ज की है. आर्टिकल में जानें सोने का भाव आने वाले वक्त में बढ़ेंगे या और टूटेंगे. क्या यह निवेश के लिए सही समय है?

नवंबर से शुरू हुआ ढलान का सिलसिला

अक्टूबर में सोना 2,786.44 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि यह कीमत 2024 के अंत तक 3,000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. लेकिन नवंबर में इस बढ़त को झटका लगा.नवंबर की शुरुआत में सोना 2,736.35 डॉलर प्रति औंस पर था. लेकिन 16 नवंबर तक यह घटकर 2,562.54 घटकर प्रति औंस पर आ गया.यह आंकड़ा दिखाता है कि इस महीने अब तक सोने की कीमतों में 6.35% की गिरावट दर्ज की गई है.इस गिरावट से इस साल की कुल बढ़त का एक बड़ा हिस्सा खत्म हो गया.

चांदी का बाजार में कैसा रहा हाल?

FXstreet के रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के शुरुआत से चांदी के कीमतों में 38.03 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि केवल नवंबर का आंकड़ा देखें तो चांदी ने बेहद मामूली बढ़त दर्ज की. महीने के शुरुआत में चांदी की कीमत 30.20 डॉलर प्रति औंस थी. वहीं 16 नवंबर को यह कीमत 30.24 डॉलर प्रति औंस रही.

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी के लौट आए बुरे दिन? कैनरा बैंक ने रिलायंस पर लगाया ‘फ्रॉड’ का टैग, जानें पूरा मामला

महंगाई का असर

अमेरिकी ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में अमेरिकी महंगाई दर 2.6% पर पहुंच गई. यह आंकड़ा फेडरल रिजर्व के 2% के लक्ष्य से ज्यादा है. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मंहगाई के दौरान सोने का प्रदर्शन बेहतर होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि महंगाई में सोने को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. महंगाई दर अगर बनी रहती है तो सोने की कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है.

सोने में निवेश का सही मौका

सोने की कीमतों में गिरावट निवेशकों के लिए एक बेहतरीन मौका है. जब कीमतें थोड़ी गिरती हैं तो यह निवेश शुरू करने का उपयुक्त समय हो सकता है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगर महंगाई का प्रभाव बना रहता है, तो सोने की कीमतें फिर से बढ़ सकती हैं. इस साल सोने की कीमत में अब तक 27% की वृद्धि हुई है और यह 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की संभावना को बनाए रखता है.

अब अगर आफ सोने में निवेश का मन बना रहे हैं तो ध्यान दें कि सोने में निवेश को अपने कुल पोर्टफोलियो का 10% तक सीमित रखें. सोने का सही समय पर निवेश करना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन जोखिमों का ध्यान रखना जरूरी है.