दिवाली से पहले आसमान छू रही सोने की कीमतें, पिछले सात महीने में ऑल टाइम हाई

पिछले सात महीने में सोना अपने ऑल टाइम हाई पर है. गुरुवार (31 अक्टूबर) को सुबह 2,790.15 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. सोना इस महीने अब तक 6% बढ़ गया है. यह एक बड़ा नंबर है.

सोने के दाम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड Image Credit: Marco Ferrarin/Getty Images Creative

आज एक तरफ पूरा देश दिवाली धूमधाम से मना रहा है. वहीं दुसरी तरफ सोने की कीमतें एक बार फिर आसमान छू रही है. ग्लोबल लेवल और घरेलू बाजारों में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. सोना को निवेश का सुरक्षित तरीका माना जाता है. ऐसे में लगातार बाजार में गिरावट और अमेरिकी चुनावों को देखते हुए निवेशक सोने में निवेश की तरफ बढ़ रहे है. इसके अलावा, भारत में त्योहारी सीजन की मांग ने सोने के दामों को बढ़ा दिया है.

पिछले सात महीने में सोना अपने ऑल टाइम हाई पर है. गुरुवार (31 अक्टूबर) को सुबह 2,790.15 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. सोना इस महीने अब तक 6% बढ़ गया है. यह एक बड़ा नंबर है. स्पॉट सोना 0254 GMT तक 2,786.89 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर में 0.1% की मामूली गिरावट देखी गई. यह 2,797.80 डॉलर प्रति औंस पर थी.

गुरुवार (31 अक्टूबर) को सुबह को सोना-चांदी की कीमत

भारत में त्योहारी मांग ने सोने को और ऊपर चढ़ाया है. भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज ₹81,160 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹74,400 है. पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में 1.83% की बढ़ोतरी हुई है. बाजार को उम्मीद है कि फेड जल्द ही उधार लेने की लागत कम कर सकता है, जिससे सोने की कीमतों में सुधार आएगा.

सोना अधिक सुर्खियों में..

चांदी और अन्य मेटल में तेजी आई है. वहीं सोना सुर्खियों में बना हुआ है. एक तरफ सोने के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं दुसरी तरफ चांदी में भी उच्च मांग देखी गई है. वर्तमान में, भारत में चांदी की कीमत ₹97,850 प्रति किलोग्राम है. ग्लोबल लेवल पर चांदी 0.3 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ $33.68 प्रति औंस पर आ गई.