पटना में 9420 रुपये ग्राम हुआ सोने का रेट, जानें चांदी की कितनी है ताजा कीमत

पटना में 14 अप्रैल को 24 कैरेट का सोना 9420 रुपये प्रति ग्राम रहा, जबकि 22 कैरेट का रेट 8770 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 94000 रुपये प्रति किलो रही. शनिवार को सोना 9450 रुपये प्रति ग्राम था, जो अब तक का सबसे ऊंचा रेट था. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अनुसार, पटना में सोमवार को 18 कैरेट के सोने का भाव 7400 रुपये प्रति ग्राम रहा.

महंगा हुआ सोना, जानें कहां पहुंचे भाव Image Credit: Money9live/Canva

सुजीत कुमार: बिहार की राजधानी पटना में सोना अच्छा कारोबार कर रहा है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अनुसार सोमवार यानी 14 अप्रैल को 24 कैरेट के सोने का भाव 9420 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया. यानी आज 24 कैरेट के सोने ने 9420 रुपये प्रति ग्राम बिजनेस किया. इसी तरह 22 कैरेट के सोने का भाव 8770 रुपये प्रति ग्राम रहा. जबकि, 22 कैरेट के ऑर्नामेंट्स परचेज भाव 8520 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया. यानी अगर आप दुकान से 22 कैरेट के गोल्ड खरीदते हैं, तो आपको 8770 रुपये प्रति ग्राम खर्च करने पड़ेंगे. जबकि अपने घर को गहना बेचने जाते हैं, तो आपको दुकानदार से 8520 रुपये प्रति ग्राम रेट मिलेगा.

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अनुसार, पटना में सोमवार को 18 कैरेट के सोने का भाव 7400 रुपये प्रति ग्राम रहा. जबकि, 18 कैरेट के ऑर्नामेंट्स परचेज भाव 7150 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ के चलते डूबे अंबानी-अडानी के लाखों करोड़, 2025 में भारतीय अरबपतियों के 2.6 लाख करोड़ साफ

पटना में कितना है चांदी का रेट

वहीं, चांदी का भाव 14 अप्रैल को पटना में 94000 रुपये प्रति किलो रहा. जबकि, हॉलमार्क ऑर्नामेंट्स सेल भाव, 92 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया. वहीं, हॉलमार्क ऑर्नामेंट्स परचेज 89 रुपये प्रति ग्राम रहा. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के मुताबिक, चांदी ऑर्नामेंट्स सेल 90 रुपये प्रति ग्राम है. इसी तरह चांदी का (ऑर्नामेंट्स परचेज) 87 रुपये प्रति ग्राम है.

लखनऊ में सोने का लेटेस्ट रेट

अगर बात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की करें, तो यहां पर सोना के अलग-अलग भाव हैं. LKO महानगर सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 14 अप्रैल को लखनऊ में 24 कैरेट के हॉलमार्क सोने का भाव 97300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. जबकि, 22 कैरेट के हॉलमार्क सोने का रेट 89550 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसी तरह 18 कैरेट के हॉलमार्क सोने ने 73950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार किया. हालांकि, सोमवार को चांदी का रेट 97500 रुपये किलो रहा. खास बात यह है कि Making charge & GST अलग से जोड़ा जाएगा.

लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, लखनऊ में सोमवार को 24 कैरेट के सोने का रेट 97400 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि 22 कैरेट के गोल्ड ने 94500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिजनेस किया. इसी तरह 18 कैरेट के सोने का भाव 84900 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- वॉरेन बफे को नहीं पसंद है गोल्ड, जानें क्यों दिग्गज निवेशक नहीं लगाते हैं पैसा