Gold Price Today: आज कितना महंगा हुआ सोना, दिल्ली-मुबंई में 10 ग्राम गोल्ड का क्या है भाव?

दुनिया में एक जगह युद्ध चल रहा है और दूसरी जगह मध्य पूर्व में जंग को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है. लेकिन भारत में वेडिंग सीजन को लेकर लोग सोना खरीदने की तैयारी में हैं. ऐसे में आज क्या है सोने का भाव, जानें.

क्‍यों सोना हुआ महंगा? Image Credit: freepik

जब से ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं तब से निवेशक गोल्ड की ओर देख रहे हैं और गोल्ड खरीदने की चाहत रखने वाले गोल्ड की कीमत पर नजर गड़ाकर बैठे हैं कि सोने की चमक उनकी जेब को रास आएगी या नहीं. चलिए जानते हैं भारत में आज सोने का भाव क्या है.

3 अक्टूबर को भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 76,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो 1 अक्टूबर के मुकाबले बढ़ चुका है. वहीं 1 ग्राम का भाव 7,625 रुपये है. 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो इसका भाव 69,896 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

पिछले एक हफ्ते के औसत की बात करें तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1.63% बढ़ा है. वहीं एक किलो सिल्वर का भाव 91,390 रुपये है.

दिल्ली: दिवाली अब 3 हफ्ते दूर है. दिल्ली में सोने का भाव 76,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

मुंबई: यहां सोने का भाव 76,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 1 अक्टूबर को भाव 75,510 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी 91,280 रुपये प्रति किलो है.

कोलकाता: दुर्गा पूजा शुरु होने के साथ सोना-चांदी यहां सभी की नजरों में हैं. 24 गोल्ड का भाव 76,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 1 अक्टूब को ये भाव 75,410 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी 91,160 रुपये प्रति किलो है.

चेन्नई: गोल्ड का भाव यहां 76,470 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो 1 अक्टूबर को 75,730 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यहां चांदी का भाव 91,530 रुपये प्रति किलो है.

MCX वायदा बाजार का क्या हाल?

3 अक्टूबर को गोल्ड MCX फ्यूचर्स (वायदा) 75,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है जिसमें 681 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं सिल्वर का भाव 91,390 प्रति किलो है जिसमें 671 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.