सरकारी कर्मचारियों को त्योहारी तोहफा देगी सरकार, डीए में बढ़ोतरी का आज कर सकती है ऐलान

आमतौर पर डीए में बढ़ोतरी का ऐलान दीवाली के आसपास ही होता है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार अक्टूबर में 3-4 फीसदी डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.

डीए में हो सकती है बढ़ोतरी. Image Credit: Getty image

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार त्योहारी सीजन में शानदार तोहफा दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार बुधवार 9 अक्टूबर, 2024 को कैबिनेट की बैठक के बाद कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) दोनों में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. हालांकि, सरकार की तरफ से डीए में इजाफे को लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. आमतौर पर डीए में बढ़ोतरी का ऐलान दीवाली के आसपास ही होता है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार अक्टूबर में 3-4 फीसदी डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.

सैलरी का अहम हिस्सा

सरकार साल में दो बार डीए में इजाफा करती है.पिछली बढ़ोतरी 4 फीसदीकी थी, जिसकी घोषणा मार्च में की गई थी और यह जनवरी 2024 से लागू हुई थी. डीए कर्मचारियों को उनके जीवन-यापन की लागत पर महंगाई दर के प्रभाव को बैलेंस करने के लिए दिए जाने वाले बेसिक सैलरी का एक अहम हिस्सा है.

साल में दो बार इजाफा

जीवन-यापन की लागत इंडेक्स में होने वाले बदलावों को ध्यान में रखते हुए इसमें बढ़ोतरी की जाती है. केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढो़तरी करती है, जिसकी घोषणा आमतौर पर मार्च और अक्टूबर की शुरुआत में की जाती है.

बेसिक सैलरी के आधार पर बढ़ता है डीए

रिपोर्ट के अनुसार, अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की मंथली सैलरी 30,000 रुपये है और उसकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो फिलहाल उसे 9,000 रुपये का महंगाई भत्ता (डीए) मिलता है, जो उसकी बेसिक सैलरी का 50 फीसदी है. अब डीए में तीन फीसदी का इजाफा होता है, तो डीए बढ़कर 9,540 रुपये हो जाएगा. डीए बेसिक सैलरी के आधार पर बढ़ता है.

सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में भी इन बकाया राशियों को जोड़ा जाता है। जैसे अगर अक्टूबर में DA बढ़ोतरी की घोषणा की जाती है, तो पिछले तीन महीनों का बकाया भी जोड़ा जाएगा और उसका भुगतान किया जाएगा.