गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया, जोस बटलर ने बनाए नाबाद 97 रन

जोस बटलर की नाबाद 97 रन की पारी और रदरफोर्ड के साथ 119 रन की साझेदारी ने गुजरात को दिल्ली पर सात विकेट से जीत दिलाई. दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 203 रन बनाए, जिसमें अक्षर पटेल टॉप स्कोरर रहे. प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट झटके. बटलर ने 54 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के लगाए. दिल्ली ने तेज शुरुआत की, लेकिन जीत गुजरात के नाम रही.

Gujarat Titans की शानदार जीत. Image Credit: @tv9

IPL 2025: जोस बटलर की शानदार नाबाद 97 रनों की पारी और शर्फेन रदरफोर्ड (43) के साथ 119 रन की साझेदारी की बदौलत गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को सात विकेट से हरा दिया. 204 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर ने सिर्फ 54 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए और GT ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. अगर बटलर शतक बना लेते, तो यह उनका आईपीएल में आठवां शतक होता.

इससे पहले, बल्लेबाज़ी के लिए बुलाए गए DC ने आसान पिच पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन बनाए. कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स (31) और आशुतोष शर्मा (37) ने भी अहम योगदान दिया. GT के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए और 41 रन दिए.

ये भी पढ़ें- देशभर में सबसे ज्यादा MP में आए पराली जलाने के मामले, किसानों पर 25 लाख रुपये का जुर्मान;

9वें ओवर में ही बना डाले 100 रन

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले ओवरों में सीजन का अपना सबसे अच्छा स्कोर किया और 9वें ओवर में ही टीम ने 100 रन पार कर लिए. इसकी बड़ी वजह रही अभिषेक पोरेल (9 गेंदों में 18 रन), करुण नायर (18 गेंदों में 31 रन) और केएल राहुल (14 गेंदों में 28 रन) की तेज पारियां. कप्तान अक्षर पटेल ने भी माना कि अगर टॉस जीतते तो वो भी पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते.

दिल्ली कैपिटल्स का पिछला मैच

दिल्ली कैपिटल्स पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक तरीके से जीती थी, जबकि गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स से करारी हार मिली थी. दिल्ली के लिए मुंबई इंडियंस से हारना भले ही निराशाजनक रहा हो, लेकिन राजस्थान के खिलाफ जिस तरह मिशेल स्टार्क ने यॉर्कर पर यॉर्कर फेंककर टीम को जीत दिलाई, उससे उनका आत्मविश्वास ज़रूर बढ़ा होगा. इस साल दिल्ली की शुरुआत काफी मज़बूत रही है, जो आमतौर पर कम ही देखने को मिलती है. अब एक और जीत उन्हें प्लेऑफ के और करीब ले जा सकती है.

ये भी पढ़ें- भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर तैयारी तेज, 19 चैप्टर का टर्म्स ऑफ रेफरेंसेज तैयार; 23 अप्रैल से होगी बातचीत

टाइटंस का कहना है कि पिछले साल के खराब प्रदर्शन के बाद इस सीजन में टीम ने काफी बेहतर खेल दिखाया है. लखनऊ के खिलाफ मिली हार को बस एक ‘बुरा दिन’ कहा जा सकता है. इसके अलावा टीम की गेंदबाज़ी शानदार रही है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.