गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से रौंदा, साई सुदर्शन ने खेली 53 गेंदों में जबरदस्त पारी

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर IPL 2025 में लगातार चौथी जीत दर्ज की. साई सुदर्शन ने 82 रन की पारी खेली, जबकि RR की ओर से शिमरोन हेटमायर ने 52 रन बनाए. RR की विनिंग स्ट्रीक टूटी. जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाज़ी की.

गुजरात टाइटंस की शानदार जीत. Image Credit: PTI

गुजरात टाइटंस (GT) ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बुधवार को अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए. टीम की तरफ से साई सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली. जोस बटलर और शाहरुख खान ने भी 36-36 रन बनाए.

गुजरात टाइटंस के लिए राहुल तेवतिया और राशिद खान ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 200 के पार पहुंचाया. तेवतिया ने 12 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाए, जबकि राशिद ने सिर्फ 4 गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़ा.

ये भी पढ़ें- UPI से जल्द ही कर सकेंगे 1 लाख रुपये से अधिक का पेमेंट, RBI कर रहा बड़ी तैयारी

30 रन देकर 1 विकेट लिया

जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान की ओर से बेहतरीन गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 1 विकेट लिया. जबकि, राजस्थान की तरफ से महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन दोनों ने 50 से ज्यादा रन लुटा दिए. वहीं 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही.

गुजरात टाइटंस की लगातार चौथी जीत

गुजरात ने लगातार विकेट लेकर दबाव बनाए रखा. संजू सैमसन (28 गेंदों में 41), शिमरोन हेटमायर (32 गेंदों में 52) और रियान पराग (14 गेंदों में 26) ही दोहरे अंक में पहुंचे. बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. पूरी टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई और GT पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. गुजरात टाइटंस की यह लगातार चौथी जीत रही, जबकि RR की दो मैचों की विनिंग स्ट्रीक इस हार के साथ टूट गई.

20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बना डाले

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने शानदार 82 रन बनाए, जिससे टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बना डाले. वहीं, साई किशोर ने आखिरी विकेट लेकर मैच खत्म किया और गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को बड़ी आसानी से हरा दिया. शुरुआत से ही रॉयल्स मुकाबले में कहीं नजर नहीं आए. पहली पारी में ऐसा लगा जैसे उनके पास गेंदबाजी के लिए ज्यादा विकल्प नहीं थे, और बल्लेबाजी में वो लगातार विकेट खोते रहे. उनका ये सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. दूसरी तरफ, टाइटंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पिछले सीजन की खराब फॉर्म के बाद इस बार मजबूत वापसी की.

ये भी पढ़ें- देश में कम हुई बेरोजगारी, शहरी के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में लोगों को ज्यादा मिला रोजगार