हरियाणा सरकार ने कर दिया ऐलान, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2,100 रुपये
Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा के वित्त मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये की राशि बजट में अलॉट की गई है. बीजेपी ने इस स्कीम को 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी घोषणा पत्र में किया था.

Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा की सरकार ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बजट में ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का ऐलान कर दिया है. इस स्कीम के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2,100 रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी. इस स्कीम के जरिए राज्य सरकार महिलाओं को वित्तीय सहायता देकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने चाहती है. हरियाणा सरकार ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये की राशि बजट में अलॉट की गई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए 2100 रुपये हर महीने देने के लिए हमने संकल्प लिया था. इसे पूरा करने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
कौन उठा सकता है लाभ?
राज्य की 18 साल से अधिक की उम्र वाली महिलाएं इस स्कीम का लाभ उठा सकती हैं. लाडो लक्ष्मी योजना के जरिए सरकार हर महीने 2,100 रुपये की राशि प्रदान करेगी. जिन महिलाओं की सालाना अमदनी 80 हजार रुपये से कम है, वो इस स्कीम से लिए पात्र मानी जाएंगी.
चुनावी घोषणा पत्र में किया था जिक्र
बीजेपी ने इस स्कीम को 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी घोषणा पत्र में किया था, जिसमें महिलाओं के लिए हर महीने आर्थिक मदद करने का वादा किया गया था. सरकार ने अब लाडो लक्ष्मी योजना के जरिए गरीब तबके की महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान कर दिया है.
बीजेपी ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड की तरह की हरियाणा में भी महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का वादा किया था. अब सरकार बनने के करीब छह महीने बाद सीएम सैनी ने योजना का ऐलान किया है.
हालांकि, सरकार ने अभी यह ऐलान नहीं किया है कि इस स्कीम के लिए कब से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी और कौन-कौन से कागजात की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने की रफ्तार पर लगा ब्रेक, सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी भी लुढ़की
Latest Stories

नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 13 फीसदी से ज्यादा का उछाल, सरकार के खजाने में आए 21.26 लाख करोड़

इस राज्य में बेटी पैदा होने पर मिलेंगे 1.5 लाख रुपये, जानें किनको मिलेगा योजना का लाभ

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का ऐप लॉन्च, आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक
