दिल्ली में फिर चलेगी लू, राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा; इस राज्य में बारिश की संभावना
भारत मौसम विभाग ने दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में लू और तेज गर्मी की चेतावनी जारी की है. 16 अप्रैल से दिल्ली में तापमान बढ़ने की संभावना है, जबकि राजस्थान में 45-46 डिग्री तक पारा पहुंच सकता है. गुजरात, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी गर्मी तेज होगी. हिमाचल प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी हुआ है. लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Rain Alert: बारिश और तेज हवा के छोटे से दौर के बाद, भारत मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की संभावना जताई है. 16 अप्रैल यानी बुधवार से कुछ इलाकों में लू चलने की स्थिति बनने की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खुद को हाइड्रेट रखें. दोपहर के समय तेज धूप से बचें और बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों का खास ध्यान रखें. वहीं, किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों और पशुओं को तेज गर्मी से बचाने के उपाय करें.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि राजस्थान भी भीषण गर्मी की चपेट में है. वहां 19 अप्रैल तक लू जैसे हालात बने रहने की संभावना है. गुजरात, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम मध्य प्रदेश में भी 15 से 18 अप्रैल के बीच तापमान में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, अब 18,456 रुपये से कम नहीं मिलेगी किसी को भी सैलरी, ग्रेजुएट पाएंगे इतना वेतन
राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में जोधपुर, बीकानेर डिविजन और शेखावाटी क्षेत्र के कई हिस्सों में लू और तेज लू चलने की प्रबल संभावना है. इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि 17 से 18 अप्रैल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी
हिमाचल प्रदेश में भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे भारी बारिश के साथ आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाएं (40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से) चल सकती हैं. इसे देखते हुए शुक्रवार के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के लिए बुधवार और गुरुवार को गरज-चमक के साथ आंधी और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
ये भी पढ़ें- INR vs USD: रुपये ने लगातार दूसरे दिन डॉलर को दिखाई आंख, दो दिन में 92 पैसे मजबूत हुआ
Latest Stories

पंजाब किंग्स ने KKR को 11 रन से हराया, 95 पर ढेर हो गई पूरी टीम

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, अब 18,456 रुपये से कम नहीं मिलेगी किसी को भी सैलरी, ग्रेजुएट पाएंगे इतना वेतन

नेशनल हेराल्ड मामले में ई़डी ने दाखिल की चार्जशीट, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नाम शामिल
