रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान, यूपी-बिहार सहित इस राज्य के यात्रियों को होगा फायदा

Holi Special Train 2025: भारतीय रेलवे ने होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. रांची-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन 12 और 13 मार्च 2025 को संचालित होगी. जोधपुर-गोरखपुर और चर्लापल्ली-दानापुर-मुजफ्फरपुर रूट पर भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.

होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान. Image Credit: @tv9

Holi Special Train 2025: अगर आप होली पर घर जाना चाहते हैं और आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रेलवे के इस ऐलान से बिहार से झारखंड या फिर झारखंड से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को सीधा फायदा होगा. उन्हें ट्रेन में भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा.

भारतीय रेलवे के अनुसार, होली के अवसर पर जयनगर और रांची के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है. यह स्पेशल ट्रेन 12 मार्च 2025 को रांची से जयनगर के लिए रवाना होगी. जबकि, 13 मार्च 2025 को जयनगर से रांची के लिए संचालित होगी. ट्रेन नंबर 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची होली स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइमटेबल जारी कर दिया गया है. 08105 रांची-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को रांची से रवाना होगी. यह विशेष ट्रेन केवल सप्ताह में एक दिन संचालित होगी.

इस दिन जयनगर से रवाना होगी

ट्रेन संख्या 08106 जयनगर-रांची होली स्पेशल 13 मार्च 2025 (गुरुवार) को जयनगर से रवाना होगी. यह ट्रेन भी हफ्ते में केवल एक दिन ही संचालित होगी. इसकी पूरी जानकारी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां आप इसे चेक कर सकते हैं. वहीं, होली के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए, पूर्वोत्तर रेलवे ने जोधपुर और गोरखपुर के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

दानापुर- मुजफ्फरपुर के बीच 10 विशेष ट्रेनें

यह ट्रेन मार्च 2025 में कुछ निर्धारित तिथियों पर संचालित होगी, जिससे त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों को बेहतर यात्रा का विकल्प मिल सकेगा. इसके अलावा दक्षिण मध्य रेलवे ने चर्लापल्ली से दानापुर और मुजफ्फरपुर के बीच 10 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. ये स्पेशल ट्रेनें मार्च 2025 में निर्धारित तिथियों पर चलाई जाएंगी, ताकि यात्री होली पर घर पहुंच सकें.

ट्रेन संख्या 07701 का संचालन

काचीगुडा से मदार के लिए ट्रेन संख्या 07701 का संचालन होगा. यह 11 और 16 मार्च 2025 को चलेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन संख्या 07702 बनक मदार से काचीगुडा के लिए 13 और 18 मार्च 2025 को चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन का मलकाजगिरी, मेडचल, नांदेड़, अकोला, भोपाल, उज्जैन और अजमेर समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा.