विवादों में फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा यूट्यूब से कितनी कर लेते हैं कमाई
विवादों में फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा यूट्यूब से अच्छी कमाई करते हैं. ऐसे में आइए जानते है कि वह यूट्यूब से कितनी कमाई कर लेते है. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा था. इस विवाद के बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की थी.

Kunal Kamra Earnings: कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है. ऐसे में एक बार फिर अपनी स्डेपअप कॉमेडी की वजह से मुश्किलों का सामना कर रहे है. विवादों में फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा यूट्यूब से अच्छी कमाई करते हैं. ऐसे में आइए जानते है कि वह यूट्यूब से कितनी कमाई कर लेते है. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा था. इस विवाद के बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की थी. ये वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हुआ.
इतनी करते है कमाई
एक वेबसाइट सफी के मुताबिक कुणाल कामरा की कुल संपत्ति 10,299,370 – 61,551,910 रुपए तक अनुमानित है. यूट्यूब से उनकी इनकम हर महीने बढ़ती और घटती रहती है. पिछले 7 दिनों में उनका अनुमानित इनकम 77,451 रुपए रही. पिछले 30 दिनों में उनकी कमाई 1,40,036.60 रुपए थी. वहीं पिछले 90 दिनों में यह 2,89,372.20 रुपए रही. मार्च 2025 में उनकी यूट्यूब इनकम 55,111 है. फरवरी 2025 में यह लगभग 54,419 रुपए थी. वहीं जनवरी 2025 में 42,019 रुपए थी. यूट्यूब पर उनके वीडियो से लगातार आती रहती है. हालिया विवाद ने उनके करियर में थोड़ी परेशानी भी बढ़ाई है.
स्टूडियो कर दिया गया बंद
कुणाल कमरा के स्टैंड-अप वीडियो के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में घुसकर तोड़फोड़ की. कार्यकर्ताओं ने होटल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कुर्सियां, मेज और लाइटिंग उपकरण को तोड़-फोड़ दिया है. विवाद के बीच मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो ने घोषणा की कि वह अस्थायी रूप से बंद हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वहां तोड़फोड़ की.

स्टूडियो ने एक पोस्ट में कहा है कि हम हाल की तोड़फोड़ की घटनाओं से चौंक गए. कलाकार अपनी राय और रचनात्मक विकल्पों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होते हैं. हम कभी भी किसी कलाकार के प्रदर्शन से जुड़े कंटेंट में शामिल नहीं रहे. हाल की घटनाओं ने हमें यह सोचने पर मजबूर किया है कि हमें हर बार क्यों दोषी ठहराया जाता है.
Latest Stories

आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत, अय्यर ने खेली 97 रनों की कप्तानी पारी

तीसरी बार सजने को तैयार TV9 नेटवर्क का WITT महामंच, PM मोदी समेत देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, जानें कौन उठा सकता है लाभ
