असली या नकली? हाल में 500 रुपये के नोट पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खैर की तस्वीर ने कई लोगों को चौंका दिया. कई बार हम भी डाउट में आ जाते हैं कि 500 का नौट असली है या नकली है, चेक करने की कई टिप्स हमें मालूम है. लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी की है और बताया है चेक करने का सही तरीका. चलिए जानते हैं.
1 / 5
क्या कहता है RBI? RBI कहता है कि महात्मा गांधी की तस्वीर वाला 500 रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं. नोट के पीछे “लाल किला” का चित्र है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है. नोट का रंग स्टोन ग्रे है. इस नोट का साइज 63mm x 150mm है.
2 / 5
क्या-क्या चेक करें? 1. फोटो में जहां 1 नंबर लिखा है वो 500 लिखे हुए को हाईलाइट कर रहा है, इसे चेक करें. 2. उजाले की तरफ 500 के नोट रखने पर 500 लिखा हुआ दिखेगा, नंबर दो पर देखें. 3. इसी तरह देवनागरी (हिंदी) में 500 कुछ इस तरह – ५०० लिखा हुआ मिलेगा. तीन नंबर पर देखें. 4. महात्मा गांधी की तस्वीर बीचों बीच होती है. 5. पांच नंबर पर देखें, भारत और INDIA लिखा हुआ मिलेगा. 6. जो हरे रंग के धागे जैसा गांधी की तस्वीर के बगल में वह नीला दिखेगा जैसे ही आप नोट को हिलाएंगे. 7. सातवें नंबर पर देखें रिजर्व बैंक के गवर्नर की तस्वीर होती है. 8. आठवें नबंर पर खाली जगह में आपको धूंधली महात्मा गांधी की फोटो 500 9. नोट के नीचे दाई ओर और ऊपर बाई ओर 6 अंकों का नंबर लिखा मिलेगा, इनका साइज बढ़ते क्रम में है. 10. नोट के खाली जगह पर 500 लिखा हुआ है, नोट को हिलाने पर इसका रंग भी हरे से नीला होगा. 11. दाई ओर अशोक चिन्ह देखने को मिलेगा.
3 / 5
नोट के पीछले हिस्से को कैसे पहचाने? 14. बाई ओर ऊपर वो विर्ष लिखा होगा जिसमें नोट की छपाई हुई है. 15. स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन लिखा मिलेगा. 16. 15 भाषाओं में ‘पांच सौ रुपया’ लिखा मिलेगा. 17. लाल किले का चित्र 18. देवनगरी भाषा में 500 लिखा हुआ मिलेगा.
4 / 5
जो देख नहीं सकता वो भी पहचान सकता है अगर आप देख नहीं सकते तब भी आप पहचना सकते हैं कि 500 का नोट असली है या नकली. 500 के नोट पर गांधी की तस्वीर, बाई ओर बना अशोक चिन्ह, इसके ठीक ऊपर छोटे में लिखा 500 ये तीनों ऊकेरे गए हैं यानी उभरे हुए डिजाइन हैं, इन्हें छूने पर आप अहसास कर सकेंगे. इसके अलावा नोट के दोनों तरफ ऊपर 5 लाइनें बनी हैं वो भी ऊकेरी गईं हैं.