भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर
Income Tax Filing करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. यह संख्या ₹1 करोड़ और उससे अधिक इनकम वाले व्यक्तियों में सबसे अधिक है. आयकर पोर्टल पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, 31 अक्टूबर तक ₹1 करोड़ और उससे अधिक इनकम वाले 9.54 लाख से अधिक लोगों ने अपना Income Tax Return File किया है.
भारत में Income Tax Filing करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. यह संख्या 1 करोड़ और उससे अधिक इनकम वाले व्यक्तियों में सबसे अधिक है. आयकर पोर्टल पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, 31 अक्टूबर तक 1 करोड़ और उससे अधिक इनकम वाले 9.54 लाख से अधिक लोगों ने अपना Income Tax Return File किया है. ऐसे में यह संख्या काफी अधिक है.
वित्तीय वर्ष 2024-25 के ताजा आंकड़ों के अनुसार 1 करोड़ क्लब में कुल 2.76 लाख लोगों ने अक्टूबर में अपना Income Tax Return File किया है. यह संख्या पिछले महीने की तुलना में काफी अधिक है. पिछले महीने कुल 2,38,472 लोगों ने अपना Income Tax Return File किया था. अगस्त में यह आंकड़ा 2,15,586 था. वहीं जुलाई में लगभग 2,08,284 था.
इतने लोगों ने किया फाइल
इस वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में कुल 15,694 लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया. कुल मिलाकर टैक्स जमा करने वालों की कुल संख्या 9,54,908 रही. यह आंकड़ा पिछले पांच सालों में तेजी से बढ़ते हुए देखा गया है. महीने के हिसाब से भी, इस वित्त वर्ष के सातों महीनों में काफी उछाल देखा जा सकता है. जुलाई में 1 करोड़ रुपये और उससे ज़्यादा के टैक्स ब्रैकेट वाले व्यक्तियों द्वारा लगभग 10 गुना ज्यादा Income Tax Return File किया गया है.
10 करोड़ इनकम वाले व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी
मजेदार बात यह है कि 10 करोड़ या उससे अधिक आय वाले व्यक्तियों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. पहले सात महीनों में यह आंकड़ा 26,449 था. अक्टूबर में ₹10 करोड़ या उससे अधिक आय वाले 8,064 टैक्स पेयर ने अपना Income Tax Return File किया. वित्त वर्ष 2024-25 में दाखिल किए गए कुल रिटर्न की संख्या 8.11 करोड़ रही. Central Board of Direct Taxes ने assessment year 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न जमा करने की तारीख 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी है.