ICC Champions Trophy 2025: क्या है RO KO कोड, जो भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड

23 फरवरी को होने वाले भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में सबकी निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी पर टिकी हैं. ऐसे में क्या इस बार के मैच में भारत की जीत में यह ‘Ro-Ko’ जोड़ी अहम भूमिका निभाएगी?

विराट कोहली और रोहित शर्मा का जोड़ी

India vs Pakistan Match 2025: 23 फरवरी को दुबई में क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला होगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) की सीरीज में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस महामुकाबले में जहां भारतीय टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर उतरेगी, वहीं सबकी निगाहें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी पर टिकी रहेंगी.


पिछले एक दशक से भी अधिक समय से रोहित और कोहली भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं. ऐसे में क्या इस बार के मैच में भारत की जीत में यह ‘Ro-Ko’ जोड़ी अहम भूमिका निभाएगी? साथ ही, इस पर विरोधी टीम की क्या रणनीति होगी? आइए समझते हैं.

‘Ro-Ko’ की जोड़ी पर टिकी हैं भारतीयों की उम्मीदें

भारतीय क्रिकेट में पिछले एक दशक से रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी रीढ़ की हड्डी बनी हुई है. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ उनके प्रदर्शन ने टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबलों में जीत दिलाई है. आंकड़े भी बताते हैं कि यह जोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी ताकत रही है. इस मैच में भारतीय प्रशंसकों को जहां रोहित-विराट से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, वहीं पाकिस्तान चाहेगा कि उनके गेंदबाज जल्दी विकेट निकालकर इस खतरे को टाल दें.

चैंपियंस ट्रॉफी में पुराना हिसाब चुकता करने का मौका

2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी थी. इस बार भारतीय टीम के पास न केवल उस हार का बदला लेने का मौका होगा, बल्कि सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाने का भी. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में पाकिस्तान 3-2 से आगे है, जिसमें 2017 फाइनल की 180 रन की विशाल जीत भी शामिल है.

‘Ro-Ko’ बनाम पाकिस्तान

रोहित और कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है. जहां रोहित शर्मा ने 19 मैचों में 873 रन बनाए हैं, उनका औसत 51.35 और स्ट्राइक रेट 92.38 रहा है. उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 2019 विश्व कप में खेली गई 140 रनों की पारी सर्वश्रेष्ठ रही है. तो वहीं, विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 मैचों में 678 रन बनाए हैं, उनका औसत 52.15 और स्ट्राइक रेट 100.29 रहा है. उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 2012 एशिया कप में बनाया गया 183 रन का स्कोर सर्वश्रेष्ठ है.

इसे भी पढ़ें- TV के अलावा इन जगहों पर देख सकेंगे IND-PAK मैच लाइव, 10 सेकंड के लिए मिल रहे हैं 50 लाख

क्या पाकिस्तान तोड़ पाएगा ‘Ro-Ko’ का रिकार्ड?

इतिहास और आंकड़े बताते हैं कि भारत के लिए ‘Ro-Ko’ की जोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड साबित हुई है. क्या पाकिस्तान इस बार इस जोड़ी को रोक पाएगा, या फिर एक बार फिर रोहित और कोहली भारत की जीत के हीरो बनेंगे? इस महामुकाबले में सबकी नजरें इन्हीं सवालों के जवाब पर टिकी रहेंगी.

पाकिस्तानी क्रिकेटरों के मुकाबले ‘Ro-Ko’ की नेट वर्थ भी कहीं ज्यादा

ये तो रही पाकिस्तान के खिलाफ रोहित और कोहली के प्रदर्शन की बात. अगर तुलना की जाए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नेट वर्थ से, तो उसमें भी यह जोड़ी कहीं आगे है. फॉर्च्यून इंडिया ने देश के सबसे अमीरों की सूची में विराट कोहली को शामिल किया है. लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले कोहली के पास करीब 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं, रोहित शर्मा की नेट वर्थ करीब 26 मिलियन डॉलर यानी 215 करोड़ रुपये है. इनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया मैच फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट और लीग क्रिकेट है. जबकि पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की कुल संपत्ति $5 मिलियन (₹41 करोड़) है.