ट्रेन के जनरल डिब्बों की बदलने वाली है सूरत, पटरी पर जल्द दौड़ेगी अमृत भारत 2.0, देखें तस्वीरें
वंदे भारत के बात अमृत भारत 2.0 को लाने की तैयारी शुरू हो गई है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का दौरा किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि अगले 2 साल में 50 नए अमृत भारत बनाए जाएंगे. देखें तस्वीर.
भारत में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की शुरुआत कुछ समय पहले हुई थी. अब सरकार उसी के तर्ज पर मिडिल और लोअर मिडिल इनकम ग्रुप के यात्रियों के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अमृत भारत के नए वर्जन को लाने की तैयारी शुरू कर दी है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार, 10 जनवरी को 50 नए अमृत भारत ट्रेन की मैन्युफैक्चरिंग की घोषणा कर दी है. दरअसल केंद्रीय रेलवे मंत्री वैष्णव चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का दौरा किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि अगले दो साल में ICF 50 अमृत भारत ट्रेन की मैन्युफैक्चरिंग करेगा.
मिडिल और लोअर इनकम ग्रुप के लिए खास
आईसीएफ के निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि अमृत भारत ट्रेनों को खास तौर पर मध्यम और निम्न इनकम ग्रुप के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसके इतर उन्होंने अमृत भारत 2.0 में होने वाले कई सुधार पर भी रौशनी डाली. उन्होंने कहा कि 2.0 वर्जन में 12 बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें सेमी ऑटोमैटिक कपलेट्स, मॉड्यूलर टॉयलेट, चेयर पिलर्स और पार्टिशन, इमरजेंसी टॉक बैक फीचर, इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम जैसे कई दूसरी बदलावों को शामिल किया है.
दो वर्षों में पूरा होगा काम
केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने अमृत भारत के एक्सपीरिएंस को बेहतर करने पर भी जोर डाला. उन्होंने कहा, “आने वाले दो वर्षों में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 50 अमृत भारत सीरीज 2.0 ट्रेनों को बनाई जाएंगी. इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सस्ती सेवा और अच्छी क्वालिटी के सीट और बाकी सर्विसेज का एक्सपीरिएंस मिलेगा.” इसके अलावा दूसरे सीरीज में पैंट्री कार के डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है.
अमृत भारत को वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत के पहले सीरीज (जिसकी लॉन्चिंग 2024 में हुई थी) के एक्सपीरिएंस के आधार पर डिजाइन किया गया है. जनरल डिब्बों में आरामदायक सीटें, चार्जिंग पॉइंट, मोबाइल फोन और पानी की बोतल रखने की जगह जैसी दूसरी सुविधाएं शामिल की गई हैं.