महंगी हो गई CNG… IGL ने बढ़ा दिए इतने रुपये, एक किलो के लिए कितना करना होगा खर्च?
कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी से IGL के ऑपरेशन वाले लगभग 30 फीसदी क्षेत्रों पर असर पड़ने की उम्मीद है.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली से बाहर के क्षेत्रों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. सीएनजी की कीमतों में 1.5 रुपये से 4 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी से IGL के ऑपरेशन वाले लगभग 30 फीसदी क्षेत्रों पर असर पड़ने की उम्मीद है. हालांकि, दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में इजाफे की घोषणा नहीं की गई है. कंपनी की कुल CNG खपत का 70 फीसदी हिस्सा दिल्ली से आता है.
कहां कितनी हुई बढ़ोतरी?
कानपुर, हमीरपुर और फ़तेहपुर में 4 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, करनाल और कैथल में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी.
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, महोबा, बांदा और चित्रकूट में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी.
अजमेर, पाली और राजसमंद में 1.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी.
यह भी पढ़ें: NTPC Green ने साइन की 2 लाख करोड़ की डील, उछलकर इतने रुपये पर पहुंचा GMP
मुंबई में भी बढ़ चुकी हैं कीमतें
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के लिए सबसे बड़ा बाजार दिल्ली सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी से अप्रभावित है. मुंबई में पहले ही सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है, महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने दरों को 75 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 77 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है. यह बढ़ोतरी सस्ती इनपुट गैस की आपूर्ति में चल रही कमी की वजह से हुई है. लगातार कीमतों में बढ़ोतरी से आम लोगों के बजट और रोजाना के खर्चों पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है.
गैस आवंटन में कटौती
पिछले दिनों सरकार ने शहरी गैस कंपनियों के एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस आवंटन में 20 फीसदी की कटौती की है. एडमिनिस्ट्रेडेट प्राइस मेकेनिज्म (APM) के तहत अब इन कंपनियों के लिए कुल गैस उपलब्धता 40 फीसदी से 45 फीसदी के बीच है. पिछले महीने ये 65 से 70 फीसदी के बीच थी. इस कटौती से गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए रॉ मैटेरिलयल की लागत बढ़ जाएगी. फिर बढ़ी हुई लागत को कवर करने के लिए कंपनियां गैस की कीमतों को 10 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं.