IIT Madras के छात्र को 4.3 करोड़ रुपये का पैकेज, प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स की चमकी किस्मत
आईआईटी के इस प्लेसमेंट सीजन ने सभी को चौंका दिया है. बड़ी कंपनियां छात्रों को करोड़ों के ऑफर दे रही हैं. जानिए आखिर किस सी फर्म ने दिया है सबसे बड़ा पैकेज?
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी IIT में इस साल के प्लेसमेंट सीजन ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. जेन स्ट्रीट, एक प्रसिद्ध वॉल स्ट्रीट ट्रेडिंग फर्म, ने IIT Madras के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के छात्र को 4.3 करोड़ रुपये से अधिक का सालाना पैकेज ऑफर किया है. ET के रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) हांगकांग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर की भूमिका के लिए दिया गया है.
बड़ी कंपनियों के आकर्षक ऑफर
आईआईटी के छात्रों को कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने बड़े पैकेज दिए हैं.
- ब्लैकरॉक, गलीन और दा विंची ने 2 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज की पेशकश की.
- APT पोर्टफोलियो और रुब्रिक ने 1.4 करोड़ रुपये से अधिक का ऑफर दिया.
- डेटाब्रिक्स, एबुलिएंट सिक्योरिटीज और आईएमसी ट्रेडिंग ने 1.3 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज की पेशकश की.
यह भी पढ़ें: TATA को टक्कर देने आ गया ये अरबपति, महिंद्रा की भी उड़ेगी नींद
अन्य कंपनियों के पैकेज
- क्वाडआई ने लगभग ₹1 करोड़ का पैकेज दिया.
- क्वांटबॉक्स और ग्रेविटॉन ने ₹90 लाख का ऑफर दिया.
- डीई शॉ ने ₹66-70 लाख, पेस स्टॉक ब्रोकिंग ने ₹75 लाख और माइक्रोसॉफ्ट ने ₹50 लाख से अधिक का पैकेज पेश किया.
- कोहेसिटी ने ₹40 लाख का ऑफर दिया.
प्लेसमेंट के पहले दिन की शुरुआत
रविवार से शुरू हुए प्लेसमेंट ड्राइव में बड़ी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें क्वालकॉम, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, बजाज ऑटो, ओला इलेक्ट्रिक और नूटानिक्स शामिल हैं. इस बार की प्लेसमेंट प्रक्रिया पिछले साल की तुलना में अधिक सकारात्मक दिख रही है. शुरुआती बड़े पैकेज इस बात की ओर इशारा करते हैं कि तकनीकी और वित्तीय क्षेत्र में आईआईटी के छात्रों की मांग लगातार बढ़ रही है.