IMD Alert: दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में चलेगी झुलसा देने वाली लू, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
आने वाले दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू की चल सकती है. 7 से 8 अप्रैल को दिल्ली का तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. तापमान में भी 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी का भी अनुमान है.

Heatwave: आने वाले दिनों में दिल्ली में लू चकने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) कहा है कि दिल्ली में 7 और 8 अप्रैल को तापमान बढ़ेगा और अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लिए भी अगले हफ्ते हीटवेव की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 9 अप्रैल तक दक्षिण हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लू जैसी स्थितियां बनी रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में भी 7 अप्रैल तक ऐसे ही हालात हो सकते हैं. इसके अलावा, 6 से 9 अप्रैल तक पंजाब और गुजरात में हीटवेव की संभावना जताई गई है. IMD के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 10 अप्रैल तक पश्चिम राजस्थान, 6 से 10 अप्रैल तक पूर्वी राजस्थान और 7 से 10 अप्रैल तक पश्चिम मध्य प्रदेश में भी झुलसा देने वाली लू चल सकती है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो सकती है बड़ी कटौती! जानें प्रति लीटर कितनी गुंजाइश
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले कुछ दिनों में कई राज्यों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान आंधी-तूफान भी चलने की संभावना है. मौसम विभाग की बुलेटिन के अनुसार, मध्य प्रदेश के मध्य हिस्सों, दक्षिण अंडमान और आस-पास के क्षेत्रों में निचले वायुमंडलीय स्तरों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके के असर से 6 अप्रैल को दक्षिण भारत, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
पूर्वोत्तर के राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
IMD ने यह भी कहा है कि 6 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है. इसी तरह 6 अप्रैल को केरल, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 6 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भी भारी बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें- वारी एनर्जी पर पड़ सकता है ट्रंप टैरिफ का हथौड़ा, 50,000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर मुश्किल के बादल
तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 6 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में और अगले 7 दिनों में मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. महाराष्ट्र में भी अगले 7 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान है. वहीं, गुजरात में अगले 24 घंटों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. इसके बाद अगले चार दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है.
Latest Stories

GT vs SRH: गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया; गिल का चला बल्ला

इस साल भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा UP, जानिए आपके शहर में कहां पहुंचेगा तापमान; 45 डिग्री के लिए रहें तैयार

100 सालों तक सुरक्षित है तमिलनाडु का नया पंबन ब्रिज, RVNL ने साझा की जानकारी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
