IMD Alert: दिल्ली-राजस्थान सहित इन राज्यों में चलेगी प्रचंड लू, 42 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. 7 से 9 अप्रैल तक तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. लोगों को सीधी धूप से बचने और दोपहर में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

दिल्ली में गर्मी का कहर. Image Credit: PTI

IMD Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राजस्थान में आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है. लोगों को भीषण लू का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में 7 से 9 अप्रैल तक हीटवेव यानी लू चलेगी. वहीं, 7 और 8 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जबकि इसके बाद तापमान गिरावट आएगी और करीब 41 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है.

IMD के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव का कहना है कि दिल्ली में 7 अप्रैल तक हीटवेव जैसे हालात बन सकते हैं. 8 से 10 अप्रैल के बीच एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे गरज के साथ बारिश, तेज हवाएं और आंधी आने की संभावना है. श्रीवास्तव ने आगे कहा कि राजस्थान में अगले 4–5 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- इस साल भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा UP, जानिए आपके शहर में कहां पहुंचेगा तापमान; 45 डिग्री के

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल

उन्होंने कहा कि गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है, जो अगले 5–7 दिनों तक जारी रह सकती है. राजस्थान में भी अगले 4–5 दिनों तक तेज गर्मी पड़ने की आशंका है, जिसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जो सामान्य से 2 से 4 डिग्री ज्यादा है.

11 दिनों तक चलेगी लू

IMD के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. प्रभावित क्षेत्रों में दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश शामिल हैं. हालांकि, IMD ने इस हफ्ते की शुरुआत में चेतावनी दी थी कि अप्रैल से जून के बीच देशभर में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है, खासकर मध्य, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में. उत्तर प्रदेश (पूर्वी हिस्सा), झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्यों में इस दौरान 10 से 11 दिनों तक हीटवेव पड़ सकती है, जो आमतौर पर 4 से 7 दिनों तक ही होती है.

इन राज्यों में भी गर्मी का असर

इस गर्मी के मौसम में राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में सामान्य से ज्यादा हीटवेव वाले दिन देखने को मिल सकते हैं. वहीं, IMD ने लोगों से खासतौर पर दोपहर के समय सावधानी बरतने और सीधी धूप से बचने की सलाह दी है. साथ ही, प्रशासन को भी गर्मी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए पहले से तैयारी करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- IMD Alert: दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में चलेगी झुलसा देने वाली लू, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम