इस साल नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, सामान्य से अधिक रहेगा न्यूनतम तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि आगामी सर्दियों के मौसम (दिसंबर 2024 से फरवरी 2025) के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है.
इस साल लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि भारत में इस बार हल्की सर्दी पड़ने की संभावना है. खास कर शीतलहर वाले दिनों की संख्या में भी कमी आएगी. मौसम विभाग की माने तो इस मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. पूर्वानुमान के अनुसार, सर्दियों के मौसम में सामान्य पांच से छह दिनों की तुलना में कम शीतलहर वाले दिन रहने की उम्मीद है.
पीटीआई के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि आगामी सर्दियों के मौसम (दिसंबर 2024 से फरवरी 2025) के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है. महापात्र ने कहा कि आमतौर पर दिसंबर से फरवरी के दौरान ठंडे कोर जोन में पांच से छह दिन शीतलहर के होते हैं, जिसमें उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत शामिल हैं. लेकिन इस साल हम औसत की तुलना में दो से चार कम शीतलहर के दिनों की उम्मीद कर सकते हैं.
दूसरा सबसे गर्म महीना रहा
आईएमडी के अनुसार, यदि न्यूनतम तापमान (टी-मिन) दैनिक जलवायु मूल्य के 10वें प्रतिशत से कम है और जलवायु दैनिक टी-मिन 15 डिग्री सेल्सियस से कम है, तो शीतलहर मानी जाती है. इन स्थितियों को लगातार तीन दिनों तक देखा जाना चाहिए, ताकि इसे एक शीतलहर घटना के रूप में योग्य बनाया जा सके. महापात्र ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति नवंबर के गर्म होने का कारण थी. बता दें कि इस साल 1901 के बाद नवंबर दूसरा सबसे गर्म महीना रहा. जिसमें औसत अधिकतम तापमान 29.37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य 28.75 डिग्री से 0.623 डिग्री अधिक है.
ये भी पढ़ें- EV बनाने वाली नामी कंपनियों पर छापा, सरकार को 297 करोड़ का चूना लगाया
22.59 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
वहीं, बात अगर हरियाणा की करें तो 2 दिसंबर 2024 को तापमान 22.59 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 15.29 डिग्री सेल्सियस और 27.41 डिग्री सेल्सियस दर्शाता है. सापेक्ष आर्द्रता 29फीसदी है और हवा की गति 29 किमी/घंटा है. सूर्योदय सुबह 07:03 बजे हुआ और शाम 05:28 बजे अस्त हुआ. कल मंगलवार को हरियाणा में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 16.26 डिग्री सेल्सियस और 28.34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कल आर्द्रता का स्तर 22 फीसदी रहेगा.
ये भी पढ़ें- लिस्टिंग से ठीक पहले ये IPO ग्रे मार्केट में मचा रहा तहलका, 104 फीसदी मुनाफे का दे रहा संकेत