IMD ने घने कोहरे को लेकर जारी किया अलर्ट, इन इलाकों में बारिश की भी चेतावनी

मौसम विभाग ने 28 से 30 नवंबर के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे का अनुमान जताया है. IMD ने मौसम संबंधी चेतावनी जारी करते हुए 25 से 28 नवंबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने घने कोहरे का अनुमान जताया है. Image Credit: PTI

उत्तर भारत में सर्दी के बढ़ते प्रकोप के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरी क्षेत्र में कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है. साथ ही, दक्षिणी और तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना भी जताई है. अगर ऐसा होता है, तो दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर धुंध छाने की संभावना है, जिससे प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

कहां-कहां रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने 28 से 30 नवंबर के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे का अनुमान जताया है. हिमाचल प्रदेश में 27 से 29 नवंबर तक कोहरा छाया रह सकता है, जबकि उत्तर प्रदेश में 28 से 30 नवंबर के बीच इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है.

देश के अधिकांश हिस्सों में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. हरियाणा के हिसार और पूर्वी राजस्थान के सीकर में मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दक्षिण भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान है, जबकि बाकी उपमहाद्वीप में यह सामान्य के करीब या थोड़ा नीचे रहेगा.

बारिश का भी अनुमान

IMD ने मौसम संबंधी चेतावनी जारी करते हुए 25 से 28 नवंबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ क्षेत्रों में गरज और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 26 और 27 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है.

मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 26 नवंबर तक अंडमान सागर में जाने से बचें, क्योंकि वहां 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व हिस्से, तमिलनाडु तट, मन्नार की खाड़ी और अन्य क्षेत्रों में 25 से 27 नवंबर के बीच इसी तरह की स्थिति रह सकती है.