मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, कुंभ मेले पर कोहरे का साया!

मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को प्रयागराज के मौसम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रयागराज में दो दिन घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके साथ ही हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक कुंभ मेला क्षेत्र पर घने कोहरे का असर हो सकता है. Image Credit: freepik

मौसम विभाग ने गुरुवार 16 जनवरी को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले को ध्यान में रखकर मौसम का पूर्वानमुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रयागराज में खासतौर पर कुभ मेला क्षेत्र में अगले एक-दो दिन घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही इस दौरान बारिश की संभावना भी बनी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र में बारिश और कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है.

सोमा सेन रॉय ने बताया कि दक्षिण-पूर्व यूपी में आज बारिश और कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है, जहां वर्तमान में कुंभ मेला चल रहा है. भले ही कोहरा बहुत घना न हो, लेकिन इसका प्रभाव अधिक होगा और इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कहा कि 18 जनवरी से बारिश बढ़ने की उम्मीद है, खासकर पहाड़ी राज्यों में. इसके बाद 21 से 22 जनवरी को तीसरा पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिसके बाद मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बढ़ जाएगी.

वहीं, मौसम विभाग ने अपने दैनिक अपडेट में बताया कि फिलहाल पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसके चलते हरियाणा के दक्षिणी इलाके में सायक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. यह पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की तरफ बढ़ रहा है. इसकी वजह से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है और पहाड़ी राज्यों में बर्फवारी हो सकती है. यह पश्चिमी विक्षोभ 18 से 19 जनवरी तक बना रह सकता है.

तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पूरे उत्तर भारत में अगले 2-3 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिन तक पंजबा, हरियाणा, उत्तरी यूपी और दिल्ली में घना कोहरा रह सकता है. इसके अलावा खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय घने कोहरे के साथ तापमान में गिरावट हो सकती है.