दिल्ली, यूपी-पंजाब से लेकर दक्षिण भारत तक भारी बारीश की चेतावनी, बिहार में बाढ़ का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में भी छिटपुट से मध्यम बारीश की संभावना, मध्य भारत में भी छिटपुट से लेकर भारी बारीश हो सकती है.

दिल्ली, यूपी-पंजाब से लेकर दक्षिण भारत तक भारी बारीश की चेतावनी, बिहार में बाढ़ का अलर्ट Image Credit: Sanchit Khanna/HT via Getty Images

महाराष्ट्र से लेकर उत्तर भारत तक बारीश की चेतावनी वहीं बिहार में बाढ़ का भी अनुमान लगाया गया है. ये भविष्यवाणी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने की है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 6 दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारीश के आसार हैं. IMD ने यह भी बताया कि अगले 2 दिनों में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस हफ्ते उत्तराखंड में भी छिटपुट से मध्यम बारीश होने की संभावना है.

मध्य भारत में भी आने वाले हफ्ते में छिटपुट से लेकर भारी बारीश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों में छिटपुट से लेकर मध्यम बारीश होने की संभावना है.

इसके अलावा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में अगले दो दिनों में इसी तरह की बारिश के पैटर्न को देखा जा रहा है. वहीं इसके बाद अगले पांच दिनों में छिटपुट बारिश का भी अनुमान है. सौराष्ट्र और कच्छ में 2 अक्टूबर से छिटपुट बारीश हो सकती है साथ ही बारीश न होने के अनुमान भी लगाए गए हैं.

दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने अगले दो दिनों में तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही, 29 सितंबर के लिए पुडुचेरी, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक सहित अन्य क्षेत्रों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने 30 सितंबर को पुडुचेरी, केरल, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारीश की संभावना जताई है.

बिहार में बाढ़

IMD के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शनिवार को वाल्मिकीनगर और बीरपुर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद बिहार सरकार ने राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों, विशेषकर उफनती कोसी, गंडक और गंगा नदियों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है.

कई जिले पहले से ही अलर्ट पर हैं क्योंकि आईएमडी ने भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और संभावित बाढ़ के खतरे की चेतावनी भी दी है. यह स्थिति 13 जिलों के 16.28 लाख से अधिक लोगों की स्थिति खराब कर सकती है जो पहले से ही पिछली भारी बारिश के कारण बाढ़ का सामना कर रहे हैं.

राजस्थान में भी बरसात के आसार

मौसम विभाग ने रविवार को कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि 30 सितंबर से राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारीश कम होने लगेगी.