Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश, घूमने से पहले जरूर देखें मौसम का हाल
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज यानी 26 दिसंबर को भी ऐसी ही स्थिति रहने की उम्मीद जताई जा रही है. आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन दिनों में दिल्ली एनसीआर और आस-पास के इलाको, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों में बारिश होने की उम्मीद है.
ठंड से उत्तर भारत के कई क्षेत्र कांप रहे हैं. गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में पारा काफी ज्यादा गिर गया था. वहीं टूरिस्ट के लिए श्रीनगर और शिमला जैसे जगहों ने थोड़ा मायूस जरूर किया. क्रिसमस से एक रात पहले इन जगहों पर बर्फ पड़े थे लेकिन क्रिसमस वाले दिन कहीं कोई स्नोफॉल नहीं देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर आईएमडी ने अगले तीन दिनों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है जिससे ठंड और भी बढ़ सकती है.
दिल्ली का मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज यानी 26 दिसंबर को भी ऐसी ही स्थिति रहने की उम्मीद जताई जा रही है. जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रही थी.
राजधानी की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में शीतलहर और कोहरे की स्थिति बनी रही जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 8.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. 26 दिसंबर यानी आज, आईएमडी ने नई दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई है जिसके कारण तापमान में अधिक गिरावट देखी जा सकती है. वहीं अधिकतम तापमान बढ़कर 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है.
कहां होगी बारिश?
आने वाले दिनों में भारत में कोल्ड वेव जैसी स्थिति दिख सकती है. आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन दिनों में दिल्ली एनसीआर और आस-पास के इलाको, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों में बारिश होने की उम्मीद है. 27 दिसंबर को मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के अलावा ओले पड़ने की भी संभावना है.
इन जगहों पर हुई बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के तापमान को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वह 2 से 5 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं भारत के नॉर्थ-वेस्ट हिस्सों में तापमान 5 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने उम्मीद है. बीते दिन, हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के ताबो में राज्य में सबसे ठंडा तापमान दर्ज किया गया है जो शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे था.
वहीं उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी भी हुई. कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. आईएमडी ने अगले दो दिनों में कश्मीर में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और गिरावट का अनुमान लगाया है.