आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत, अय्यर ने खेली 97 रनों की कप्तानी पारी

आज IPL 2025 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए, वहीं जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 232 रन ही बना सकी.

पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया Image Credit: PTI

Gujarat Titans vs Punjab Kings: IPL 2025 में आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच पांचवां मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात को 11 रनों से हराकर जीत अपने नाम की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 232 रन ही बना सकी. हालांकि, एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात मैच जीत सकती है, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए टीम को जीत दिलाई.

शतक से चूके श्रेयस अय्यर

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली. चैंपियंस ट्रॉफी की फॉर्म को बरकरार रखते हुए उन्होंने 230.95 के स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों में 97 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके लगाए. शतक के करीब पहुंचने के बावजूद अंतिम ओवर में बल्लेबाजी का मौका न मिलने के कारण वह नाबाद रह गए. श्रेयस अय्यर के अलावा, शशांक सिंह ने पिछले सीजन की तरह दमदार बल्लेबाजी की और मात्र 16 गेंदों में 44 रन बनाए.

प्रियांश आर्य ने भी शानदार बैटिंग करते हुए 23 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए. गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की बात करें तो साई किशोर ने 3 विकेट लिए, जबकि कगिसो रबाडा और राशिद खान को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मात्र 50 लाख में बिके इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में किया कमाल, दिल्ली कैपिटल्स को हारता मैच जिताया

काम न आई साई सुदर्शन की पारी

243 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने तेजी से रन बनाए. हालांकि, शुभमन गिल 33 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए. मैक्सवेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गिल को पवेलियन भेजा. इसके बाद सुदर्शन और जोस बटलर ने पारी को आगे बढ़ाया.

बटलर 54 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि सुदर्शन ने 41 गेंदों में 74 रन की पारी खेली. शेरफेन रदरफोर्ड ने भी कुछ उम्मीद जगाई थी, लेकिन वह 46 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार हो गए. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए, जबकि मैक्सवेल और मार्को जेनसन को 1-1 विकेट मिला.