17 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, RCB ने चेपॉक में चेन्नई को हराया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल का 8वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया. चेन्नई की ओर से रचिन रविंद्र और महेंद्र सिंह धोनी ने बेहतरीन पारियां खेलीं, हालांकि ये पारियां टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं. 17 साल बाद चेपॉक के मैदान पर बैंगलोर ने चेन्नई को हराने में सफलता हासिल की.
RCB vs CSK: IPL 2025 के 8वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 146 रन ही बना सकी. रचिन रविंद्र को छोड़कर चेन्नई की ओर से कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. वहीं, बैंगलोर के गेंदबाजों ने चेन्नई पर लगातार दबाव बनाए रखा. इस मैच में RCB ने CSK को 50 रनों से हरा दिया.
17 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
इस मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक के मैदान पर 2008 में हराया था. तब से बैंगलोर इस जीत का इंतजार कर रहा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 196 रन बनाए. फिल सॉल्ट ने 16 गेंदों में 32 रन की पारी खेली, वहीं विराट कोहली ने 31 गेंदों में 30 रन बनाए.
कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रन बनाए और 3 छक्के जड़े. वहीं, टिम डेविड ने 22 रन बनाए. चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने 3 विकेट लिए, जबकि मथीशा पथिराना को 2 विकेट मिले. खलील अहमद और आर. अश्विन को 1-1 विकेट मिला.
यह भी पढ़ें: 16.1 ओवर में 191 रन बनाकर लखनऊ ने हैदराबाद को हराया, पूरन और मिचेल मार्श ने खेली धमाकेदार पारी
धोनी ने खेली 30 रनों की पारी
196 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. रचिन रविंद्र ने 31 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जबकि धोनी ने 16 गेंदों में 187.50 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके लगाए. हालांकि, धोनी की यह पारी काम नहीं आई और चेन्नई 50 रनों से हार गई.
धोनी और रचिन रविंद्र के अलावा रविंद्र जडेजा ने 25 रन बनाए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर आउट हो गए. बैंगलोर की ओर से जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए, जबकि यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला.