राजस्थान पर भारी पड़ी डी कॉक की पारी, कोलकाता 8 विकेट से विजयी
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने शानदार जीत हासिल की. 151 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता ने सिर्फ 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया. कोलकाता की ओर से डी कॉक ने 97 रनों की शानदार पारी खेली.

RR vs KKR: IPL 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. लो-स्कोरिंग मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया. हालांकि, क्विंटन डी कॉक शतक से चूक गए, लेकिन कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी. जवाब में कोलकाता ने 2 विकेट खोकर सिर्फ 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी राजस्थान रॉयल्स को
राजस्थान की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले हैदराबाद ने राजस्थान को हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 151 रन ही बना पाई. यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और ध्रुव जुरैल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. जायसवाल ने 29 रन, रियान पराग ने 15 गेंदों में 25 रन, और ध्रुव जुरैल ने 33 रन बनाए.
इनके अलावा, संजू सैमसन 13 और जोफ्रा आर्चर 16 रन ही बना सके. कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में नाकाम रहा. कोलकाता के गेंदबाजों ने पूरे मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा. वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोइन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. कोलकाता की घातक गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाज लड़खड़ाते नजर आए.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 3 ओवर में बदला गेम, पंजाब की जीत के हीरो बने विजयकुमार वैशाक
शतक से चूके क्विंटन डी कॉक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 17.3 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. मोइन अली जल्दी आउट हो गए और सिर्फ 5 रन बना सके, जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रनों की पारी खेली. इस मैच में क्विंटन डी कॉक शतक से चूक गए और 97 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके लगाए.
अंगक्रिश रघुवंशी ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 22 रन बनाए. डी कॉक और रघुवंशी ने मैच फिनिश किया और अंत तक क्रीज पर जमे रहे. राजस्थान के गेंदबाज एक बार फिर विकेट लेने में नाकाम रहे. मोइन अली रन आउट हुए, जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे को वनिंदु हसरंगा ने पवेलियन भेजा.
Latest Stories

GT vs MI: गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीता मुकाबला, मुंबई इंडियंस को मिली करारी हार

अप्रैल महीने में 8 दिन से अधिक बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में किस दिन रहेगा बैंक हॉलिडे

अमेरिका-लंदन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों ने खोला काला चिठ्ठा, कहा- खूब पैसा हो और जोखिम उठा सकें तभी आओ
