भारत ने रद्द किया सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा, कहा- 72 घंटे में छोड़ दें हिंदुस्तान

India-Pakistan Visa: विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह कदम पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा पर कैबिनेट समिति या CCS द्वारा लिए गए निर्णयों के बाद उठाया गया है. पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और झटका. Image Credit: Getty image

India-Pakistan Visa: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को तेज करते हुए गुरुवार को पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द कर दिए. इनमें मेडिकल वीजा भी शामिल हैं. भारत सरकार ने वीजा सर्विस को पूरी तरह से निलंबित कर दिया. विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह कदम पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा पर कैबिनेट समिति या CCS द्वारा लिए गए निर्णयों के बाद उठाया गया है. सरकार ने 27 अप्रैल 2025 से पाकिस्तानियों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं.

भारत छोड़ने के लिए 72 घंटे का समय

विदेश मंत्रालय के अनुसार, जिन पाकिस्तानियों को भारतीय वीजा जारी किया गया है, उनके पास वापस जाने के लिए 72 घंटे का समय है. भारतीयों को पाकिस्तान न जाने की सलाह दी गई है, जो पहले से वहां हैं उन्हें वापस लौटना होगा.

मेडिकल वीजा – जिसे अक्सर मानवीय आधार पर बढ़ाया जाता है, उसे भी सीमित समय दिया गया है. मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध रहेंगे. इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को पूरी तरह से निलंबित कर दिया है और अगले नोटिस तक कोई नए वीजा नहीं जारी किए जाएंगे.

सभी नागरिकों के वीजा रद्द

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द कर दिए गए हैं. पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध होंगे. इसमें कहा गया है वर्तमान में भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को संशोधित वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले भारत छोड़ देना चाहिए.

इसके अलावा, भारत सरकार ने अपने नागरिकों से पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने को कहा है और जो लोग पहले से ही पड़ोसी देश में हैं, उन्हें जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी गई है.

पहलगाम में आतंकी हमला

मंगलवार को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक था. हमले की जिम्मेजदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है.

यह भी पढ़ें: भारत के एक्शन से बिखरा पाकिस्तानी शेयर बाजार, निवेशकों में घबराहट; आ सकती है बड़ी गिरावट