दो साल में ये सेक्टर देगा 10 लाख लोगों को नौकरी, आज से ही शुरू कर दें तैयारी
सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को सरकार का काफी समर्थन मिला है. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई प्राइवेट कंपनियां भारत में नई सेमीकंडक्टर असेंबली और मैन्युफैक्चरिंग में निवेश करने का इरादा रखती हैं. टैलेंट सॉल्यूशंस कंपनी एनएलबी सर्विसेज की एक रिपोर्ट में इस बात का संकेत दिया गया है कि इस क्षेत्र में भविष्य में बहुत सी नौकरियां उत्पन्न होंगी.
भारत धीरे-धीरे सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का हब बनने को तैयार है. पिछले कुछ सालों में इसमें काफी तरक्की देखी जा रही है. भारत के विभिन्न शहरों में कई प्लांट लगाए जा रहे हैं. कई विशेषज्ञ बता रहे हैं कि आने वाले कुछ वर्षों में इसमें नौकरी के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे. टैलेंट सॉल्यूशंस कंपनी एनएलबी सर्विसेज की एक रिपोर्ट में इस बात का संकेत दिया गया है कि इस क्षेत्र में भविष्य में बहुत सी नौकरियां उत्पन्न होंगी.
कितनी नौकरियों की संभावना है?
सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. टैलेंट सॉल्यूशंस कंपनी एनएलबी सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस इंडस्ट्री में 2026 तक 10 लाख नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये नौकरियां विभिन्न क्षेत्रों में होंगी, जिसमें सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन में लगभग 3 लाख नौकरियाँ, एटीएमपी (असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग, और पैकेजिंग) में लगभग 2 लाख, तथा चिप डिजाइन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सिस्टम सर्किट और मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई चेन मैनेजमेंट में अन्य नौकरियां शामिल हैं.
इसके अलावा, रिपोर्ट से यह भी मालूम होता है कि 2026 तक एक मजबूत सेमीकंडक्टर टैलेंट पाइपलाइन बनाने की रणनीति पर जोर देना होगा, क्योंकि आने वाले समय में इंजीनियरों, ऑपरेटरों, तकनीशियनों और विशेषज्ञों सहित अनेक स्किल व्यक्तियों की आवश्यकता होगी.
यह भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान से छूटे Jio, Airtel के पसीने, 2GB डेली डाटा और 45 दिन की वैलिडिटी सिर्फ इतने में
कंपनियां करना चाहती हैं निवेश
सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को सरकार का काफी समर्थन मिला है. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई प्राइवेट कंपनियां भारत में नई सेमीकंडक्टर असेंबली और मैन्युफैक्चरिंग में निवेश करने का इरादा रखती हैं. सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में प्रोसेस इंटीग्रेशन इंजीनियर, सेमीकंडक्टर वेफर इंस्पेक्टर, तकनीकी विशेषज्ञ, तकनीशियन, डिजाइन इंजीनियर, प्रोसेस इंजीनियर जैसी कई नौकरियां उपलब्ध हैं.
हालांकि, इस रिपोर्ट में कुछ चिंताएं भी जाहिर की गई हैं, जिसमें सबसे बड़ी चिंता इस काम के लिए आवश्यक स्किल वाले लोगों की कमी है. साथ ही यह भी कहा गया है कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम और स्किल ट्रेनिंग इस चुनौती से निपटने में महत्वपूर्ण साबित होंगे.