ये है भारत का सबसे बड़ा ड्राई फ्रूट मार्केट, 6000 दुकानें, जानें कितने में मिलते हैं अखरोट- बादाम-पिस्ता
क्या आपको पता है देश की सबसे बड़ी ड्राई फ्रूट्स मार्केट कौन सी है, जहां 6000 दुकानें हैं और सस्ते में मिलता है. बादाम और काजू. आइए देखते हैं कौन सी है वह मार्केट और कितने हैं. ड्राई फ्रूट्स के दाम.
ड्राई फ्रूट तो वैसे हर जगह मिल जाते हैं, लेकिन हम आपको आज देश के ऐसे ड्राई फ्रूट मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां 6000 से ज्यादा दुकानें है. यह मार्केट देश की राजधानी दिल्ली में है. इसका नाम खारी बावली मार्केट है. यहां ड्राई फूट सस्ते जैसे अखरोट, बादाम, पिस्ता थोक में मिलते हैं, जिनकी कीमत भी कम है. खारी मार्केट में बादाम 600 से 900 रुपये किलो मिल जाएंगे. वहीं, बाकी ड्राई फ्रूट भी सस्ते में मिल जाते हैं.
सर्दियों के मौसम में लोग ड्राई फ्रूट्स ज्यादा खरीदते हैं. ऐसे में दिल्ली के खारी बावली मार्केट में रौनक रहती है.यहां से देश के अलग- अलग हिस्सों में करीब 90 फीसदी तक माल पूरे देश मे सप्लाई किया जाता है. इस मार्केट को ड्राई फ्रूट्स का हब कहा जाता है. यहां 6000 दुकानें हैं ड्राई फ्रूट्स की.
देश के कई राज्यों में होती है सप्लाई
खारी मार्केट में कई दुकानें तो 200 साल पुरानी हैं. यहां से देश भर के अलग-अलग राज्यों में ड्राई फ्रूट्स की सप्लाई की जाती है. मार्केट से मुंबई, इंदौर और पश्चिम बंगाल तक ड्राई फ्रूट्स भेजे जाते हैं. खाल कर के ठंडी के मौसम में इस बाजार की रौनक बढ़ जाती है. बिक्री भी अधिक होती है. ड्राई फ्रूट्स गर्म तासीर के होते हैं. इसलिए इनकी डिमांड सर्दियों में ज्यादा होती है.
कितने में मिलते हैं ड्राई फ्रूट्स
खारी मार्केट में देश भर में उगने वाले लगभग सभी ड्राई फ्रूट्स मिल जाते हैं. यहां ड्राई फ्रूट्स थोक दामों में मिलते हैं और काफी वैरायटी में मिलते हैं. बादाम की बात करें तो 680 रुपए किलो से यहां मिलने शुरू हो जातें हैं और 900 रुपये किलो तक मिलते हैं. वहीं, यहां काजू भी 800 रुपये किलो में मिल जाएगा. इस मार्केट की खास बात यही है कि यहां कई वैरायटी के ड्राई फ्रूट्स सस्ते दाम में मिल जाते हैं.