20 करोड़ की जूलरी, शेयरों में 124 करोड़ का निवेश! जानें कितनी है सवित्री जिंदल की संपत्ति

देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने कल हरियाणा विधानचुनाव को लेकर के निर्दलीय पर्चा भरा. फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट के हिसाब से वह देश की सबसे धनी महिला हैं. आइये जानते हैं कितनी है उनकी कुल संपत्ति.

सावित्री जिंदल ने भरा पर्चा, देश की सबसे अमीर महिला हैं Image Credit:

हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन था. प्रदेश की हिसार विधानसभा सीट से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया. सावित्री पहले हरियाणा सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. नामांकन के लिए दाखिल अपने हलफनामे में उन्होंने 190 करोड़ रुपये की चल संपत्ति की जानकरी दी है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी अचल संपत्ति 80 करोड़ रुपये है. इसके अलावा हलफनामे में उन्होंने 20 करोड़ की जूलरी और 48 हजार रुपये कैश होने की बात कही है.

हलफनामे में शेयर्स और म्यूचुअल फंड का भी है जिक्र

सावित्री जिंदल ने अपने हलफनामे में शेयर्स और म्यूचुअल फंड को लेकर भी घोषणा की है, जिसमें एक्सिस ऑल सीजन्स डेट फंड ऑफ फंड्स में 55 लाख रुपये निवेश करने, भारत बॉन्ड एफओएफ में 164 लाख रुपये निवेश करने और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मीडियम टर्म बॉन्ड फंड-ग्रोथ में 251.4 लाख रुपये निवेश करने की घोषणा की है. वहीं, शेयरों में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में 9,481 लाख रुपये निवेश करने, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में 625 लाख रुपये,
जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड में 1,814 लाख रुपये निवेश करने की घोषणा की है. इसके इतर जिंदल सॉ लिमिटेड में 449 लाख रुपये और जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स लिमिटेड में 124 लाख रुपये निवेश करने की भी घोषणा की है.

सावित्री जिंदल अभी बीजेपी के कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की मां हैं. उन्होंने हरियाणा की हिसार विधानसभा से नामांकन दाखिल किया है. वह इस विधान सभा से पहले भी विधायक रह चुकी हैं. 2005 और 2009 में वह हिसार से चुनाव जीती थीं. सावित्री जिंदल भूपिंदर सिंह हुड्डा की सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं.

रेखा झुझुनवाला से भी ज्यादा है नेट वर्थ

सावित्री जिंदल फोर्ब्स की 2024 में जारी भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में सबसे 39.5 बिलियन यूएस डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं. वह देश की जानी मानी बिजनेस वूमेन रेखा झुझुनवाला से भी आगे हैं. लिस्ट में रेखा दूसरे पायदान पर हैं, जिनकी नेटवर्थ 7,46,96,6765000 रुपये है. जो सावित्री जिंदल की नेटवर्थ से 4 गुना कम है.