सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग में ये छोटू देश टॉप पर, भारत पांच पायदान नीचे खिसका
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के अनुसार, दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में भारत की रैंकिंग 5 पायदान गिर गई है. अब भारत 80वें स्थान से फिसलकर 85वें स्थान पर है. वहीं दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट की लिस्ट में सिंगापुर पहले नंबर पर जापान दूसरे और फिनलैंड तीसरे नंबर है.
दुनिया में किस देश का पासपोर्ट कितना मजबूत है, इसे लेकर हेनले एंड पार्टनर्स ने हेनले पासपोर्ट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में सिंगापुर पहले स्थान पर है. यानी सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट बन गया है, जिसके जरिए लोग 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. इसमें जापान दूसरे स्थान पर है, जबकि फिनलैंड का पासपोर्ट तीसरे स्थान पर है. वहीं, भारत हेनले पासपोर्ट की रैंकिंग में 2025 में 85वें स्थान पर है. इस साल भारत की रैंकिंग पिछले साल के मुकाबले 5 पायदान नीचे चली गई है. पिछले साल भारत का पासपोर्ट 80वें स्थान पर था. रैंकिंग के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट धारक 57 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.
भारत के पड़ोसी देशों का क्या है हाल?
इस रैंकिंग में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को 103वां स्थान मिला है. इसी स्थान पर यमन भी शामिल है. इन दोनों देशों के लोग अपने पासपोर्ट के साथ केवल 33 देशों में वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं. इस सूची में अफगानिस्तान सबसे निचले 103वें स्थान पर है. यहां के लोग 26 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा, बांग्लादेश को 100वां, श्रीलंका को 96वां, नेपाल को 101वां और भूटान को 90वां स्थान मिला है.
भारतीय किस देश में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं?
हेनले की रैंकिंग के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट धारक 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. इनमें शामिल हैं, भूटान, बोलिविया, कंबोडिया, जिबूती, बारबाडोस, ईरान, कजाकिस्तान, इंडोनेशिया, जमैका, जॉर्डन, फिजी, इथियोपिया, केन्या, मोजांबिक, म्यांमार, नेपाल, सिंगापुर, थाईलैंड, तंजानिया, रवांडा, समोआ, सोमालिया, जिम्बाब्वे, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, जैसे देश शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- इन 3 तरह का कैश लेनदेन पड़ेगा भारी, नहीं तो जितनी रकम उतना जुर्माना! जानें क्या है आयकर विभाग का नियम?
हेनले पासपोर्ट की रैंकिंग 2025 के मुताबिक,
- पहले नंबर पर सिंगापुर है. यहां के लोग 195 देशों की यात्रा विजा फ्री कर सकते हैं.
- दूसरे नंबर पर जापान है. यहां के लोग 193 देशों की यात्रा वीजा फ्री कर सकते हैं.
- वहीं फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, फिनलैंड, दक्षिण कोरिया के लोग 192 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.
- ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, स्वीडन, नॉर्वे 191 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.