यहां देखें ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, जानें OTT से लेकर TV की लाइव डिटेल

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला शुरू होगा. यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, यह फाइनल दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को फ्री में किस टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 Image Credit: social media

India vs New Zealand ICC Champions Trophy 2025 Final Match: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आज यानी 9 मार्च को अपने अंतिम पड़ाव पर है. यह पड़ाव भारत और न्यूजीलैंड की फाइनल भिड़ंत के साथ समाप्त होगा. खिताबी मुकाबले में एक बार की चैंपियन न्यूजीलैंड और दो बार की चैंपियन टीम इंडिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ नई रणनीति के साथ उतरेगी. इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं. लेकिन अगर आपको यह संशय है कि दोनों टीमों के बीच होने वाले इस महामुकाबले को कहां फ्री में देखा जा सकता है, तो चलिए जानते हैं कि आप इसे किस टीवी चैनल पर और मोबाइल के किस प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं.


भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा? (India vs New Zealand ICC Champions Trophy 2025 Final Match Venue)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा? (India vs New Zealand ICC Champions Trophy 2025 Final Match Time)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले को आप टीवी पर कहां देख सकते हैं? (Where can you watch the Champions Trophy 2025 final match on TV?)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकते हैं. यह हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? ( Where to watch live streaming of the final match of Champions Trophy 2025 between India and New Zealand?)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार ((JioHotstar)) पर लाइव देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- ICC Champions Trophy 2025: क्या है RO KO कोड, जो भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड