क्रिकेट के ये स्‍टार खूब कर रहे कमाई, इनकी कुल संपत्ति कर देगी हैरान

हम आपको बताते हैं उन 10 क्रिकेटरों के बारे में जिनका नेटवर्थ सबसे ज्यादा है.

इस सूची में पहला नाम है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का. क्रिकेट के महानायक ने 24 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और टेस्ट और वन डे में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब अपने नाम किया. सचिन एक दौर में सबसे बड़े ब्रांड का चेहरा हुआ करते थे और आज भी उनके पोर्टफोलियो में कई बड़े ब्रांड हैं. सचिन की नेट वर्थ 150 मिलियन डॉलर की है.
1 / 10
पूर्व भारतीय कप्तान जिनके नाम आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां जीतने का रिकॉर्ड है. आईपीएल में भी चेन्नई को कई बार विजयी बनाया है. इस सूची में धोनी दूसरे नंबर पर हैं. इनका नेट वर्थ 110 मिलियन डॉलर का है. इनके पोर्टफोलियो में आज भी कई बड़े ब्रांड हैं.
2 / 10
पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट का प्रमुख चेहरा हैं विराट कोहली. कई बार टीम को संकट से निकाल कर मैच जिताया है. जून में टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली के साथ कई ब्रांड जुड़े हुए हैं. विराट कोहली का नेट वर्थ 93 मिलियन डॉलर का है.
3 / 10
दादा के नाम से मशहूर सौरभ गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट में क्रांति ला दी थी. सौरभ गांगुली ने एक सफल प्रशासनिक करियर भी बनाया, यहां 2019 से 2022 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष भी रहे. सौरभ गांगुली का नेट वर्थ 50 मिलियन डॉलर का है.
4 / 10
अपने आक्रामक अंदाज और बेखौफ पारी के बल पर सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले वीरेंद्र सहवाग इस सूची में पांचवे नंबर पर हैं. सहवाग की नेट वर्थ 45 मिलियन डॉलर है. 2007 और 2011 में क्रमशः टी-20 और वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य रहे.
5 / 10
भारतीय टीम के लिए युवराज सिंह काफी अहम खिलाड़ी रहे. 2007 और 2011 में विश्व कप जीतने वाले दोनों टूर्नामेंट्स में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता. टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. युवराज सिंह की नेट वर्थ 35 मिलियन डॉलर की है.
6 / 10
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना की नेट वर्थ 25 मिलियन डॉलर की है. भारतीय टीम में भी उनका करियर शानदार रहा. 2011 और 2013 में क्रमशः विश्व कप और चैंपियन ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई. क्रिकेट के तीनों विभाग गेंदबाजी, बल्लेबाजी, और फील्डिंग में बेहतर प्रदर्शन रहा.
7 / 10
भारतीय टीम की दीवार रहे राहुल द्रविड़ क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित शख्सियतों में से एक रहे. पूर्व भारतीय कप्तान कोच की भूमिका में भी रहे. कुछ महीने पहले बारबाडोस में भारत को टी-20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई. राहुल द्रविड़ का नेट वर्थ 23 मिलियन डॉलर का है.
8 / 10
विराट कोहली के साथ पिछले दशक में भारतीय टीम को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पाँच बार चैंपियन बनाया, जून में टी-20 विश्व कप जीताकर टीम इंडिया के लिए 11 साल से ट्रॉफी का इंतजार खत्म करवाया. रोहित शर्मा की नेट वर्थ 22 मिलियन डॉलर की है.
9 / 10
बड़े मौकों पर प्रदर्शन करने के लिए मशहूर गौतम गंभीर की नेट वर्थ 19 मिलियन डॉलर की है. 2007 और 2011 विश्व कप के फाइनल में महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बड़े मौकों पर आगे बढ़कर नेतृत्व किया. वर्तमान में, भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
10 / 10