भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर 42 दिन बंद रहेंगी ट्रेनें… जानें डिटेल

कानपुर-लखनऊ वालों को सावधान होने की जरूरत है. उन्हें यात्रा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर 20 मार्च से 30 अप्रैल तक ट्रेन संचालन पूरी तरीके से बंद रहेगा. गंगा पुल पर ट्रैक पर काम होना है. यही कारण है कि रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

भारतीय रेल Image Credit: Imtiyaz Khan/Anadolu Agency via Getty Images

भारतीय रेल से हर रोज लाखों लोग यात्रा करते है. ऐसे में इससे जुड़ी हर खबर पर लोगों की नजर रहती है. दरअसल, कानपुर-लखनऊ वालों को सावधान होने की जरूरत है. उन्हें यात्रा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर 20 मार्च से 30 अप्रैल तक ट्रेन संचालन पूरी तरीके से बंद रहेगा. गंगा पुल पर ट्रैक पर काम होना है. यही कारण है कि रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

इस वजह से लिया फैसला

इस फैसले से इस रूट की सभी 32 ट्रेनें नहीं चलेंगी. हालांकि आवागमन बाधित न हो इसके लिए  42 ट्रेनें के रास्ते बदल दिए गए है. डायवर्ट हुए ट्रेन अब लखनऊ न जाकर प्रयागराज के रास्ते जाएगी. नॉर्थ रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की देखरेख में इस का पुल कार्य निर्माण होना है. यही कारण है कि ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. आपको बता दें कि 20 मार्च से तकरीबन 1 महीने से अधिक दिनों तक झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर आदि रूटों की 74 ट्रेन बाधित रहेगा.

ये ट्रेनें रहेंगी बाधित

Train No.Train NameAffected DatesStatusRoute Changes/Delays
51813/14झांसी – लखनऊ20 मार्च से 1 मई तककैंसल
64203/04लखनऊ – कानपुर सेंट्रल मेमू20 मार्च से 1 मई तककैंसल
09465/66अहमदाबाद – दरभंगा स्पेशल30 अप्रैल तक (अलग-अलग तारीखों पर)कैंसल
05305/06छपरा – आनंदविहार स्पेशल30 अप्रैल तक (अलग-अलग तारीखों पर)कैंसल
64211लखनऊ – कानपुर मेमूडेढ़ घंटे की देरी
07076गोरखपुर – हैदराबाद150 मिनट की देरी
05053गोरखपुर – बांद्रा स्पेशल2 घंटे की देरी
12003शताब्दी एक्सप्रेसलखनऊ से मुरादाबाद के रास्ते चलेगीकानपुर, टुंडला, अलीगढ़ पर नहीं रुकेगी
15557दरभंगा – आनंदविहारमुरादाबाद के रास्ते चलेगीकानपुर, टुंडला, अलीगढ़ पर नहीं रुकेगी
15705कटिहार – दिल्ली लखनऊमुरादाबाद के रास्ते चलेगीकानपुर, टुंडला, अलीगढ़ पर नहीं रुकेगी
20921/22लखनऊ – बांद्रालखनऊ से शाहजहांपुर, कासगंज के रास्ते चलेगीकानपुर, टुंडला, अलीगढ़ पर नहीं रुकेगी
19670/69पाटलिपुत्र – उदयपुरलखनऊ से शाहजहांपुर, कासगंज के रास्ते चलेगीकानपुर, टुंडला, अलीगढ़ पर नहीं रुकेगी
12179/80लखनऊ – आगरा फोर्टलखनऊ से शाहजहांपुर, कासगंज के रास्ते चलेगीकानपुर, टुंडला, अलीगढ़ पर नहीं रुकेगी
11408लखनऊ जंक्शन – पुणे एक्सप्रेस20, 27 मार्च, 03, 10, 17, 24 अप्रैलकानपुर सेंट्रल से चलेगीलखनऊ जंक्शन से कानपुर सेंट्रल के मध्य निरस्त
11407पुणे – लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस18, 25 मार्च, 01, 08, 15, 22 अप्रैलकानपुर सेंट्रल से चलेगीलखनऊ जंक्शन से कानपुर सेंट्रल के मध्य निरस्त
12209कानपुर सेंट्रल – काठगोदाम गरीब रथ25 मार्च, 01, 08, 15, 22, 29 अप्रैललखनऊ जंक्शन से चलेगीकानपुर सेंट्रल से लखनऊ जंक्शन के मध्य निरस्त
15083छपरा – फर्रुखाबाद19 मार्च से 29 अप्रैलगोमतीनगर में यात्रा समाप्तगोमतीनगर से फर्रुखाबाद के मध्य निरस्त

होली की वजह से बढ़ी भीड़

इस बारे में सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी बात करते हुए बताया कि मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. रोजना नौ घंटे रेलखंड बंद रहेगा. होली की वजह से लोग ट्रेन में काफी ट्रैफिक देखने को मिला था. ऐसे में रेलवे प्रशासन कि तरफ से यह फैसला भारी पर सकता है. होली की वजह से लखनऊ से दिल्ली वापस जाने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को चारबाग और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खूब भीड़ देखने को मिला.