RAC Ticket वालों को मिलेगा बेड रोल, भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए किया बड़ा बदलाव
भारतीय रेल ने RAC Ticket को लेकर बड़ा बदलाव किया है. इन बदलाव के तहत अब रेलवे से यात्रा करने वाले RAC टिकट धारकों को ज्यादा सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, रेलवे ने देशभर में नए प्रोजेक्ट्स और सुविधाओं की शुरुआत की है, जिनमें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, कश्मीर से रेल कनेक्टिविटी और स्टेशनों का रीडेवलपमेंट शामिल है.
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई बड़े बदलाव किए हैं, खासतौर पर आरएसी यानी Reservation Against Cancellation टिकट वाले यात्रियों के लिए, अब RAC टिकट वालों को कंबल, तकिया और तौलिया शेयर नहीं करना पड़ेगा. रेलवे ने फैसला किया है कि एक सीट पर सफर करने वाले दोनों यात्रियों को अलग-अलग बेडरोल दिया जाएगा यानी अब सफर में ज्यादा सुविधा और आराम मिलेगा.
इसके अलावा, रेलवे ने देशभर में नए प्रोजेक्ट्स और सुविधाओं की शुरुआत की है, जिनमें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, कश्मीर से रेल कनेक्टिविटी और स्टेशनों का रीडेवलपमेंट शामिल है. ये बदलाव यात्रियों के सफर को न केवल आरामदायक बनाएंगे, बल्कि उन्हें प्रीमियम सुविधाओं का अनुभव भी देंगे.
RAC टिकट पर नई सुविधा
आरएसी टिकट पर यात्रियों को साइड लोअर बर्थ की आधी सीट पर यात्रा करनी पड़ती है. इस दौरान उन्हें एसी कोच की एक सीट पर मिलने वाली सुविधाओं को शेयर करना पड़ता है. जबकि टिकट का प्राइज सभी के लिए बराबर होता है, ऐसे में रेलवे की ये सुविधा इन यात्रियों को आराम देगी.
भारतीय रेल ने दी ये 5 बड़े तोहफे?
रेलवे ने यात्रियों के लिए कई सुविधाएं शुरू की हैं, जो यात्रा को और आरामदायक बनाएंगी. साथ ही देश में पूरब से लेकर पश्चिम तक के सफर को और आसान और कनेक्टिविटी को बढ़ा दिया है.
कश्मीर से रेल सेवा शुरू: श्रीनगर और कटरा के बीच रेल मार्ग तैयार हो गया है. ट्रायल पूरा होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर चलाई जाएगी. सर्दियों में यह ट्रेन बेहतर विकल्प साबित होगी.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन: देश की पहली लग्जरी स्लीपर ट्रेन का ट्रायल शुरू हो चुका है. ऐसे में अब लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री अब कम टाइम में सफर कर सकेंगे. क्योंकि यह ट्रेन 130 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी और लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाएगी.
वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज : तमिलनाडु में 2.05 किमी लंबा वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज तैयार हो गया है. यह ब्रिज रामेश्वरम को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- Delhi Elections: पेन से लेकर हाथी तक, चुनाव में कितना खर्च कर सकती हैं पार्टियां? जानें पूरी खर्च लिस्ट
स्टेशन रीडेवलपमेंट: देश के 1337 रेलवे स्टेशनों को रीडेवलप किया जा रहा है. इनमें रूफ प्लाजा, फूड कोर्ट, वेटिंग रूम और बच्चों के खेलने के स्थान जैसी सुविधाएं होंगी. ये स्टेशन स्थानीय संस्कृति और पर्यावरण के अनुकूल बनाए जा रहे हैं. साथ ही 1 फरवरी को आने वाले बजट में सरकार के स्टेशन रीडेवलपमेंट पर फोकस का अनुमान लगाया जा रहा है.
जनरल क्लास में नई सुविधाएं: अब जनरल क्लास में भी गद्देदार सीटें, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और पानी की बोतल रखने के लिए स्टैंड दिए जाएंगे. कम किराए में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. रेलवे के इन बदलावों से यात्रा न केवल आरामदायक होगी, बल्कि हर वर्ग के यात्री को प्रीमियम सुविधाओं का लाभ मिलेगा.