जनवरी से चलेगी 10 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, रूट को लेकर ये है अपडेट!
जल्द ही इंडियन रेलवे यात्रियों को एक नई सौगात देने वाली है. देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेंन जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी. ये ट्रेन वर्ल्ड लेवल की सुविधाओं और बेहतरीन डिजाइन के साथ आपको यात्रा का एक नया अनुभव देंगी.
आने वाले सालों में भारतीय रेलवे यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देने वाली है. लंबे समय की प्रतीक्षा के बाद भारतीय रेलवे वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को पटरी पर उतारेगी. जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में 10 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक आरामदायक विकल्प होंगी. ये ट्रेनें वर्ल्ड लेवल की सुविधाओं और बेहतरीन डिजाइन के साथ आपको यात्रा का एक नया अनुभव देंगी.
क्या है प्लानिंग ?
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पटरी पर उतारने से पहले इसकी जरूरी टेस्टिंग और ट्रायल किया जाएगा, जिसे साल 2025 में दौड़ाया जाएगा. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई के जनरल ने बताया है कि इन ट्रेनों को 15 नवंबर 2024 से ऑस्सीलेशन ट्रायल और बाकी के परीक्षण किए जाएंगे, जिसके बाद इन्हें यात्रियों की सुविधा के लिए पटरी पर उतारा जाएगा. इन ट्रेनों को बनाने वाली भारत अर्थ मूवर लिमिटेड ने आईसीएफ चेन्नई को इन ट्रेनों को सौंप दिया है. हालांकि भारतीय रेलवे ने इन नई स्लीपर ट्रेनों के रूट का अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि पहले कुछ ट्रेनें प्रमुख शहरों जैसे नई दिल्ली और पुणे या फिर नई दिल्ली और श्रीनगर के बीच चल सकती हैं.
क्या हैं इसकी खासियत?
आने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि वे यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाएं. इन्हें उच्च-शक्ति वाले ऑस्टेनेटिक स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है. इन ट्रेनों में उन्नत सुरक्षा सुविधाएं हैं, जिनमें क्रैश बफर्स और स्पेशली डिजाइन किए गए काउपलर्स शामिल हैं, जो किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा देंगे. 16 कोच वाली इस ट्रेन में 823 यात्रियों की बैठने की क्षमता होगी. यात्रा के लिए फर्स्ट क्लास एसी, 2-टियर एसी और 3-टियर एसी जैसी क्लासेस होंगी. इन ट्रेनों का डिज़ाइन विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव और बेहद सुविधाजनक रहेगा.
ये भी पढ़े- अगले महीने से चलेगी भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन! जानें स्टेशन रूट और स्पीड
क्या रहेंगे रूट्स?
भारतीय रेलवे ने अभी तक इन ट्रेनों के रूट्स का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन कुछ प्रस्तावित रूट्स में नई दिल्ली से पुणे या नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावना है. इसे लाने का उद्देश्य भारतीय रेलवे की लंबी दूरी की यात्रा को और अधिक सुरक्षित, तेज और आरामदायक बनाना है. ये ट्रेनें आने वाले सालों में रेल यात्रा का भविष्य बन सकती हैं.