15 दिन पहले टिकट बुकिंग करना पसंद करते हैं भारतीय, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
भारतीय अंतिम समय में टिकट बुकिंग करना पसंद करते हैं. इस बात का पता ixigo और Cleartrip के आंकड़ों से पता चला है. भारत से लगभग 78% घरेलू और 30% अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 15 दिनों के भीतर बुक हो जाती हैं.
भारतीय जितना फुर्तीला होते है उतना ही आलसी माने जाते है. अब इसका एक प्रूफ भी सामने आ गया है. दरअसल एक रिपोर्ट में एक खुलासा हुआ है कि भारतीय अंतिम समय में टिकट बुकिंग करना पसंद करते हैं. इस बात का पता ixigo और Cleartrip के आंकड़ों से पता चला है. भारत से लगभग 78% घरेलू और 30% अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 15 दिनों के भीतर बुक हो जाती हैं. ऐसा Easemytrip और Make my Trip जैसे प्लेटफार्म से अंतिम समय में मिलने वाले आकर्षक ऑफर की वजह से हो रहा है.
इस मुद्दे पर ixigo के चेयरमैन और CEO आलोक बाजपेयी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोग अंतिम समय में बुकिंग का विकल्प चुन रहे हैं. ऐसा फ्लेक्सिबल वर्क कल्चर के कारण हो रहा है. यूरोपीय और अमेरिकी देशों से बिल्कुल अलग है. वहां के लोग लंबे समय पहले टिकट बुक करा लेते है. इप्सोस की एक रिपोर्ट के अनुसार, 36% यूरोपीय बुकिंग चार महीने पहले होती हैं. वहीं 63% से अधिक बुकिंग दो महीने से अधिक पहले की जाती हैं. बात अगर अमेरिका कि करे तो वहां के यात्री आमतौर पर अपनी यात्रा की योजना 1-3 महीने पहले बनाते हैं.
भारतीय यात्रियों की टिकट बुकिंग के रुझान इस प्रकार है-
- 78% घरेलू और 30% अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 15 दिनों के भीतर बुक हो जाती हैं.
- फ्लेक्सिबल वर्क कल्चर के चलते लोग अंतिम समय में बुकिंग का विकल्प चुन रहे हैं.
- यूरोपीय और अमेरिकी देशों में लोग लंबे समय पहले टिकट बुक करा लेते हैं.
- वीजा-मुक्त छोटी दूरी की यात्राओं के लिए तत्काल बुकिंग में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है.
- 77.5% होटल बुकिंग चेक-इन तिथि से 14 से 2 दिन पहले की जाती है, जबकि लगभग 20.9% बुकिंग केवल 5-6 दिन पहले की जाती है.
कई यात्री ट्रैवल के 15 दिनों के भीतर छोटी दूरी की यात्राओं के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बुक कर रहे हैं. इज माई ट्रिप के सह-संस्थापक रिकेंट पिट्टी ने कहा कि वीज़ा-मुक्त छोटी दूरी की यात्राओं के लिए तत्काल बुकिंग में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है. क्लियरट्रिप की रिपोर्ट के अनुसार 77.5% होटल बुकिंग चेक-इन तिथि से 14 से 2 दिन पहले की जाती हैं, जबकि लगभग 20.9% बुकिंग केवल 5-6 दिन पहले की जाती हैं.