अब 1199 रुपये में बुक होगा इंडिगो फ्लाइट का टिकट, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

इंडिगो का ऑफर वाकई जोरदार है. यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए है जो सस्ती फ्लाइट्स और ऐड-ऑन सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं. तो अगर आप ट्रैवल प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा जल्दी कीजिए और यहां ध्यान से ऑफर के बारे में पढ़ लीजिए, सारी शर्तें और नियम समझ लीजिए…

क्या है इंडिगो का 1200 रुपये का ऑफर. Image Credit: Getty Images Creative

दिसंबर का महीना है, इस दौरान लोग क्रिसमस के साथ नए साल पर भी घूमने का प्लान करते हैं. लेकिन अगर आप प्लान नहीं कर पाए हैं और नए साल में घूमने का प्लान कर रहे हैं और हवाई सफर करना चाहते हैं तो इंडिगो के ऑफर्स को भूल कर भी अनदेखा मत कीजिए. ये ऑफर्स इतने शानदार हैं कि अगर आपको ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा है तो आप उतने ही खर्चे में प्लेन का टिकट कर सकते हैं. इंडिगो का ये प्लान केवल डॉमेस्टिक ट्रैवल का ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए भी है. चलिए जानते हैं क्या है इंडिगो का 1200 रुपये का ऑफर.

IndiGo ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है. यह ऑफर केवल IndiGo की वेबसाइट, मोबाइल ऐप के जरिए की गई बुकिंग्स पर ही लागू है.

ऑफर ये है कि डोमेस्टिक फ्लाइट्स का किराया 1,199 रुपये से शुरू होगा और इंटरनेशनल फ्लाइट्स का किराया 4,499 रुपये से शुरू होगा. अगर आप 23 दिसंबर, 2024 को रात 12:01 बजे से लेकर 25 दिसंबर, 2024 को रात 11:59 बजे तक 23 जनवरी, 2025 से 30 अप्रैल, 2025 तक के लिए बुकिंग करते हैं तो ही आप इन शानदार ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

इसके अलावा और भी ऐड-ऑन डिस्काउंट हैं

अतिरिक्त बैगेज: 15kg, 20kg, 30kg के प्री-पेड बैगेज पर 15% तक की छूट है.
सीट सिलेक्शन: स्टैंडर्ड सीट सेलेक्शन पर 15% तक की छूट है.
इमरजेंसी XL सीट्स (एक्स्ट्रा लेगरूम): डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए 599 रुपये से शुरू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए 699 रुपये से शुरू.

ध्यान रहे ये छूट एयरपोर्ट शुल्क और सरकारी टैक्स पर लागू नहीं है. यह ऑफर केवल IndiGo की नॉन-स्टॉप और कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर लागू है, कोडशेयर फ्लाइट्स पर नहीं.

डिस्काउंट अभी बाकी है…

अगर आप फेडरल बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करते हैं तो आपको और भी ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा.

डेबिट कार्ड ऑफर, डोमेस्टिक फ्लाइट्स में 15% का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट या अधिकतम ₹1,000 (जो भी कम हो). बुकिंग के लिए न्यूनतम राशि ₹5,000 होनी चाहिए. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए 10% का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट या अधिकतम ₹4,000 (जो भी कम हो) और बुकिंग अमाउंट कम से कम ₹20,000 होना चाहिए.

क्रेडिट कार्ड ऑफर, डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए 15% का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट या अधिकतम ₹2,000 (जो भी कम हो), जहां बुकिंग के लिए न्यूनतम राशि ₹5,000 और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में 10% का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट या अधिकतम ₹5,000 (जो भी कम हो) और बुकिंग के लिए न्यूनतम राशि ₹20,000 होनी चाहिए.