IPL 2025: CSK बनाम RCB मुकाबले में कोहली और धोनी पर टिकी रहेंगी निगाहें, जानें हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी

IPL 2025 के आठवें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी पर खास नजर रहेगी. हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में CSK का पलड़ा भारी है. मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

इस मुकाबले में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी पर खास नजर रहेगी. Image Credit:

Virat vs Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के आठवें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे. लेकिन इस हाई-वोल्टेज मैच में टीमों से ज्यादा चर्चा दो दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की हो रही है. दोनों के विशाल फैन बेस की झलक मैदान में भी देखने को मिलेगी. यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा.

सीजन में दूसरा मुकाबला

इस सीजन CSK और RCB दोनों का यह दूसरा मैच होगा. चेन्नई ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात दी थी, जबकि बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी.

पिछले सीजन में प्लेऑफ की जंग

पिछले IPL सीजन में बेंगलुरु ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. उस मुकाबले में RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए CSK को कम से कम 18 रन के अंतर से हराना जरूरी था. चेन्नई को 18 से कम रन से हारने पर प्लेऑफ में एंट्री मिल जाती. लेकिन RCB ने अपने होम ग्राउंड पर 27 रनों से जीत दर्ज कर अंतिम-4 में जगह बना ली थी.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: मात्र 2 रन से इस खास क्लब में एंट्री से चूके संजू सैमसन, वरना कर लेते कोहली और रोहित की बराबरी

हेड-टू-हेड में CSK भारी

IPL इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से CSK ने 22 और RCB ने 11 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा. चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें 9 बार भिड़ चुकी हैं.इनमें से 8 बार CSK ने बाजी मारी, जबकि RCB को सिर्फ एक जीत नसीब हुई, वह भी 2008 में.

CSK vs RCB पिच रिपोर्ट

चेपॉक IPL में सबसे धीमी पिचों में से एक बना हुआ है. यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों, खासकर स्पिनर्स, दोनों को मदद मिलती है. इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में मुंबई इंडियंस धीमी पिच पर संघर्ष करती दिखी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अनुभवी स्पिन आक्रमण रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और युवा अफगान स्पिनर नूर अहमद की बदौलत खेल पर बढ़त की रखा है.