CSK के सामने MI के धुरंधर ढेर, पहले ही मैच में चेन्नई ने चखा जीत का स्वाद
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का तीसरा मैच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 155 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. लंबे समय बाद एक बार फिर धोनी की मैदान पर वापसी हुई और उन्होंने शानदार स्टंपिंग की, हालांकि उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला.

IPL 2025: जिस पल का दर्शक पिछले एक साल से इंतजार कर रहे थे, वह आखिरकार आज देखने को मिला. चेन्नई के फैंस लंबे समय से धोनी की मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे थे, और आज उन्हें ग्राउंड पर उनकी झलक मिल गई. हालांकि, धोनी को बैटिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला और उन्होंने 2 गेंदें खेलकर 0 पर नाबाद रहे. वहीं, मुंबई के फैंस को रोहित शर्मा से निराशा हाथ लगी, क्योंकि वे शून्य पर आउट हो गए. आज IPL 2025 में दो मुकाबले खेले गए—पहले मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को हराया, जबकि दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से शिकस्त दी.
मुंबई की खराब शुरुआत
मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही, और विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही खलील अहमद का शिकार बन गए. लगातार तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी ज्यादा देर टिक नहीं सके.
सूर्यकुमार यादव ने 29 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने 31 रनों की पारी खेली. निचले क्रम में दीपक चाहर ने उपयोगी 28 रन जोड़े. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई की टीम बिखरी हुई नजर आई. चेन्नई की तरफ से खलील अहमद ने 3 विकेट लिए, जबकि नूर अहमद ने 4 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: RR के खिलाफ गरजा ईशान किशन का बल्ला, ठोका IPL 2025 का पहला शतक; SRH 44 रन से विजयी
अपने अंदाज में चेन्नई ने किया मैच खत्म
चेन्नई सुपर किंग्स को अक्सर छक्कों-चौकों के साथ मैच खत्म करने के लिए जाना जाता है, और आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. रचिन रविंद्र ने सैंटनर की गेंद पर छक्का जड़कर मैच खत्म किया. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की फॉर्म बरकरार रखते हुए 45 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे.
वहीं, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों में 53 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. रविंद्र जडेजा ने 17 रन बनाए, हालांकि वे रन आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर धोनी की एंट्री हुई. धोनी ने 2 गेंदों का सामना किया लेकिन कोई रन नहीं बनाया और शून्य पर नाबाद रहे. मुंबई की तरफ से 24 वर्षीय विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट झटके.
Latest Stories

आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत, अय्यर ने खेली 97 रनों की कप्तानी पारी

तीसरी बार सजने को तैयार TV9 नेटवर्क का WITT महामंच, PM मोदी समेत देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, जानें कौन उठा सकता है लाभ
