रोमांचक मैच का सुपर ओवर में हुआ फैसला, दिल्ली ने राजस्थान को हराया
IPL 2025 में आज पहला सुपर ओवर देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 188 रन बनाए, वहीं जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स ने भी 188 रन बनाए. मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंतिम ओवर में राजस्थान को 188 रनों पर ही रोक दिया.

DC vs RR: IPL 2025 के 32वें मुकाबले में दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला, और मैच का नतीजा सुपर ओवर तक पहुंच गया. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए इस रोमांचक मैच में दिल्ली ने राजस्थान को शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 188 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम भी 188 रन ही बना सकी. इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया, जहां दिल्ली ने आसानी से जीत दर्ज की.
दिल्ली ने बनाए 188 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए. जैक फ्रेजर मैकगर्क एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. अभिषेक पोरेल ने 49 रनों की अहम पारी खेली. पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर इस बार बिना खाता खोले रनआउट हो गए. केएल राहुल ने 32 गेंदों में 38 रन बनाए.वहीं ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान अक्षर पटेल ने तेजतर्रार पारियां खेलीं.
स्टब्स ने 18 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि पटेल ने 14 गेंदों पर 34 रन की पारी में 2 छक्के और 4 चौके लगाए. अशुतोष शर्मा 11 गेंदों में 15 रन बनाकर नॉट आउट रहे. राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए, जबकि महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट लिया.
यह भी पढ़ें: Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा ने 2.1 करोड़ ESOP छोड़ा, सेबी ने जारी किया था नोटिस
राजस्थान ने भी बनाए 188 रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवरों में 188 रन बनाए. अंतिम ओवर में मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को लक्ष्य पार नहीं करने दिया. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 31 रन जोड़ने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए.
रियान पराग सिर्फ 8 रन बना सके. नितीश राणा ने 28 गेंदों में 51 रन की तेज पारी खेली, वहीं ध्रुव जुरेल ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए. शिमरोन हेटमायर ने 15 रन का योगदान दिया. दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया.
Latest Stories

Weather Updates: दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत

कौन हैं शुभांशु शुक्ला जिन्हें भारत भेजेगा अंतरिक्ष स्टेशन, 40 साल पहले राकेश शर्मा ने किया था कारनामा

पटना में सोने की चमक बरकरार, 96000 रुपये किलो हुई चांदी
